एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत के लिए आई एक और बुरी खबर, इस वजह से बिना खेले बर्बाद हो जाएगा साल 2023

author-image
Rubin Ahmad
New Update
एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत के लिए आई एक और बुरी खबर, इस वजह से बिना खेले बर्बाद हो जाएगा साल 2023

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh pant) कार एक्सीडेंट के बाद मुंबई के अस्पताल में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. पंत की इजरी को लेकर फैंस के मन में एक सवाल रहा है कि पंत दोबारा मैदान में चौके-छक्के लगाते हुए कब नजर आएंगे. लेकिन उनके खेलने को लेकर जो अभी बड़ी जानकारी आ रही है उसे जानकर उनके समर्थको और टीम इंडिया को बड़ी झटका लग  सकता है.

Rishabh pant साल 2023 में खेल पाएंगे या नहीं?

Rishabh Pant Rishabh Pant

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसम्बर को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आईं थी. इस घटना नें उनका घुटने का लीगमेंट फट गया है. हालांकि उसकी सफल सर्जरी हो चुकी है. लेकिन उनके शरीर पर जो और गंभीर चोटे हैं उन्हें उससे उबरने में काफी समय लग सकता है.

फिलहाल उनके क्रिकेट खेलने को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है. उसके मुताबित उन्हें तकरीबन मैदान पर वापस लौटने में एक साल का समय लग सकता हैं. सीधे शब्दों में कहा जाए तो वह साल 2023 में ज्यादातर वक्त क्रिकेट से दूर ही रहेंगे.

इससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस साल दो आईसीसी टूर्नामेंट भी होने हैं पहला इंग्लैंड में जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  खेली जानी है. उसके बाद भारत में अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप. इतना ही नहीं, ऋषभ पंत (Rishabh pant) आईपीएल समेत कई बड़े टूर्नामेंटों में  हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

कब तक हॉस्पिटल में रहेंगे ऋषभ पंत?

publive-image

मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. वहीं, हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत करीबन 1 सप्ताह हॉस्पिटल में रहना होगा. जिसके बाद हो सकता है कि उसके बाद उन्हें डिचार्ज कर दिया जाए. हालांकि पंत को चलने फिरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत की वापसी कब होगी, यह रीहैब और ट्रेनिंग पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़े: आखिरी ODI से पहले भगवान की शरण में पहुंची टीम इंडिया, सूर्या-चहल समेत इन खिलाड़ियों ने पारंपरिक वेशभूषा में किए इस मंदिर के दर्शन

india cricket team rishabh pant ऋषभ पंत IPL 2023