Rishabh Pant ने कप्तान बनते ही की विराट के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, इस लिस्ट में नहीं है कोई और कैप्टन
Published - 10 Jun 2022, 11:12 AM

Table of Contents
IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला। लेकिन इस नए सफर की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है, इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार यानी 9 जून को खेला गया था, भारतीय टीम को मेहमान टीम के हाथों 212 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस करारी मात के बाद ऋषभ पंत के खाते में भी अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
Rishabh Pant के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में पहली बार इंटरनेशनल स्तर पर कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत को डेब्यू मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे करने के साथ ही वो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इन दोनों के अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने अपना पहला टी20 मैच नहीं हारा है। विराट कोहली ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच गंवाया था। आपको बता दें कि ऋषभ पंत टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 8वें कप्तान है।
Rishabh Pant टी20 में कप्तान बनने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ को 24 साल और 248 दिनों की उम्र में कप्तानी करने का मौका मिला है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 में कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा कप्तान थे।
जिन्होंने 26 साल और 68 दिन की उम्र में पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली थी। हालांकि इस लिस्ट में अभी भी पहले नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम काबिज है, जिन्होंने 23 साल 197 दिन की उम्र में पहली बार कप्तानी की थी।
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद Rishabh Pant को बनाया गया कप्तान
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने के बाद केएल राहुल को कमान सौंपी गई थी और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था।
लेकिन सीरीज की शुरुआत होने से एक दिन पहले केएल राहुल समेत कुलदीप यादव को चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर कर दिया गया था, लिहाजा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी सौंपी गई है और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान घोषित किया गया है।
Tagged:
Virat Kohli IND VS SA rishabh pant IND vs SA T20 Series ind vs sa 2022 IND vs SA T20 2022 IND vs SA 1st T20 2022 IND vs SA 1st T20