टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान डेविड वॉर्नर को बनाया गया था. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है.
दिल्ली की टीम के साथ उनके फैंस भी इस बार ऋषभ पंत को काफी मिस कर रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत भी जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब हैं. ऋषभ पंत बैंगलौर में दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में शामिल हुए और खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया. जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
खिलाड़ियों के साथ खुश नज़र आए पंत
इस तस्वीर को आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है पंत स्टैंड में मौजूद हैं और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने टीम के उप कप्तान अक्षर पटेल से भी मुलाकात की. पंत की इन तस्वीरों को देख ऐसा लगता है की उनके सब्र का बाँध टूट चुका है और वह मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब हैं. फिलहाल फैंस इस तस्वीर पर काफी प्यार बरसा रहे हैं.
Look who made a visit to the @DelhiCapitals training here in Bengaluru 😃
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
Hello there @RishabhPant17 👋#TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/HOFjs8J9Iu
सड़क दुर्घटना में हुए थे चोटिल
जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार एक्सिडेंट का शिकार हो गए थे. ऋषभ पंत दिल्ली से अपने गांव उतराखंड जा रहे थे जिसके बाद उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. पंत को इस दौरान काफी चोट लगी थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. पंत कई महीने से से क्रिकेट की दुनिया से गायब हैं. उन्हें वापसी करने में कुछ महीने का और समय लग सकता है.
अरुण जेटली स्टेडियम भी पहुंचे थे पंत
कुछ दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ऋषभ पंत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे. जिसके बाद फैंस उन्हें देख काफी खुश हो गए थे. हालांकि वह इस दौरान बीसीसीआई के आला अधिकारियों के साथ बैठकर मैच का लुत्फ लेते दिखाई दिए थे. इस मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली अभी तक एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें: RCB की टीम में लौटेगा सबसे अहम खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से मचाएगा धमाल, ऐसी होगी बैंगलोर टीम की प्लेइंग-XI