VIDEO: पांचवी बार ऋषभ पंत हुए नर्वस 90 का शिकार, विकेट गिरते ही मैदान पर पसर गया था सन्नाटा

author-image
Mohit Kumar
New Update
virat kohli, Rishabh Pant dismissal vs Sri Lanka in Mohali

IND vs SL: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खेलते समय क्रिकेट के फॉर्मेट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हर फॉर्मेट में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में इस बात का एक बार फिर सबूत दिया है। भारत बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत ने आतिशी ढंग से 96 रन बनाए हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश ऋषभ पंत अपने करियर में पांचवी बार 90 का आंकड़ा पार करने के बाद शतक नहीं पहुंच पाए हैं।

पांचवी बार 90 के बाद शतक तक नहीं पहुंचे Rishabh Pant

Image

भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज यानी 4 मार्च से हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब पिटाई की है। खासकर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लसिथ एंबुलडेनिया के एक ओवर में 22 रन मारकर ऋषभ पंत ने सनसनी मचा दी थी। लेकिन इसके बाद ऋषभ अनुभवी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। लिहाजा ऋषभ (Rishabh Pant) अपने करियर में पांचवी बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं।

Rishabh Pant कब-कब हुए 90 के बाद आउट 

92 बनाम वेस्टइंडीज (राजकोट) साल - 2018
92 बनाम वेस्टइंडीज (हैदराबाद) साल - 2018
97 बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी) साल - 2021
91 बनाम इंग्लैंड (चेन्नई) साल - 2021
96 बनाम श्रीलंका (मोहाली) साल - 2022

Rishabh Pant के आउट होते ही मैदान में पसरा सन्नाटा

https://twitter.com/imMdhawan/status/1499705062008193025?s=20&t=NgmekBpVYA4hGenzPdWUJQ

इतनी शानदार पारी खेलने के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय पारी के 81 वें ओवर की पांचवी गेंद पर 96 रनों के स्कोर पर आउट हो चुके थे। ऋषभ पंत का विकेट गिरते ही पूरे मैदान में सन्नाटा पसर गया था। अपनी पारी के दौरान हर श्रीलंकाई गेंदबाज के छक्के छुड़ाने वाले पंत इस तरह आउट हो जाएंगे ऐसा उन्होंने सोचा नहीं होगा। लिहाजा पंत आउट होते ही पिच पर बैठ गए, इसके बाद जब पंत पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो स्टैन्ड में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई।

पहले दिन के खेल का सार

Rishabh Pant-Ravindra Jadeja

इसके साथ ही अगर भारत बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की बात की जाए तो आज भारतीय बल्लेबाजों ने संतुलित शुरुआत की थी। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की थी। वहीं तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी और अपने करियर का 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई।

अंत में ऋषभ पंत की आतिशी पारी की बदोलत टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होते 357 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की ओर से लसिथ एंबुल डेनिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा लकमल, कुमारा, फ़रनेन्डो और धनंजय डिसिल्वा को 1-1 विकेट मिला, अब दूसरे दिन भारतीय पारी की शुरुआत क्रीज पर मौजूद रवींद्र जडेजा और रविचन्द्रन आश्विन करेंगे।

rishabh pant IND vs SL Mohali test IND vs SL 1st test