Rishabh Pant के शतक को लेकर ECB ने दी उल-जुलूल हेडलाइन, तो दिनेश कार्तिक ने ठिकाने लगा दी अक्ल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Dinesh Karthik and Rishabh Pant

ENG vs IND: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन 146 रनों की पारी खेलकर सम्पूर्ण क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड देश की मुश्किल परिस्थिति से जूझते हुए टीम इंडिया को एक सुदृढ़ स्थिति में ला खड़ा कर दिया था।

कई विश्लेषक इस पारी को किसी भी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा खेली गई बेस्ट पारी भी करार कर चुके हैं। हर जगह सिर्फ पंत के नाम का जय-जयकार हो रहा है। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे टीम इंडिया के ही दिनेश कार्तिक खफा हो गए हैं।

ECB ने शेयर किया पहले दिन की हाईलाइट का वीडियो

Image

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच के पहले दिन की हाईलाइट की वीडियो शेयर की गई थी। लेकिन इस वीडियो की हेडलाइन में ईसीबी की ओर से कुछ ऐसा लिखा गया है जो दिनेश कार्तिक को नागवार गुजराह है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट कर जो रूट ने उनका विकेट लिया था, तो इंग्लैंड के बोर्ड ने हाईलाइट का वीडियो जारी करते हुए लिखा कि जो रूट ने आक्रमक पंत का विकेट लिया, पहले दिन की हाईलाइट्स।

Dinesh Karthik ने ECB को दे डाली नसीहत

Dinesh Karthik scored 30 off 21 balls in the 2nd T20 between India and South Africa in Cuttack | Cricket News – India TV

बस फिर क्या था इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस तरह का टाइटल देखने के बाद दिनेश कार्तिक भड़क गए और ट्विटर के जरिए अंग्रेजी बोर्ड को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। दिनेश कार्तिक का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा इस यादगार पारी की हाईलाइट वाला वीडियो किसी अच्छे टाइटल के साथ शेयर किया जाना चाहिए था। उन्होंने लिखा,

दिन के इतने बेहतरीन और मनोरंजक खेल के बाद मुझे लगता है कि हेडलाइन इससे तो बेहतर ही हो सकती थी. ऋषभ पंत की वो पारी टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतरीन है, दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया आपको ऐसा करना चाहिए था।

Rishabh Pant ने 89 गेंदों में जड़ा था ताबड़तोड़ शतक

Rishabh Pant reached his fifth Test century off just 89 balls, England vs India, 5th Test, Birmingham, 1st day, July 1, 2022

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए तो टीम इंडिया लगातार अपने विकेट गंवा रही थी, सिर्फ 98 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन में वापस लौट चुकी थी। ऐसे में ऋषभ पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया।

दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की पारी को संभाला, जिसमें से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। आक्रमक रूप से ही ऋषभ पंत ने 89 गेंदों में सैंकड़ा जड़ डाला, हालांकि उनको 146 रनों के निजी स्कोर पर जो रूट ने आउट किया था। पंत की ये पारी किसी भी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा सबसे ऐतिहासिक पारी मानी जा सकती है।

rishabh pant ENG vs IND ECB ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 5th Test Rishabh Pant Century