जिसकी टीम में नहीं बनती जगह वो बना कप्तान, IPL 2025 में ये खिलाड़ी ले डूबा अपनी टीम का जहाज

Published - 10 May 2025, 02:25 PM | Updated - 10 May 2025, 02:57 PM

IPL 2025 Captain

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के बढ़ते तनाव के बाद एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान के द्वारा लगातार भारत में हमलों के बाद धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले को अचानक बीच में रोक दिया गया था। हालांकि, उम्मीद है कि एक सप्ताह के बाद इसको दोबारा से शुरू किया जा सकता है। वहीं, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी टीम में दूर-दूर तक जगह बनती नहीं दिख रही है लेकिन इसके बावजूद उस खिलाड़ी को टीम प्रबंधन ने कप्तान ही बना दिया।

टीम में नहीं बनती जगह

Rishabh Pant IPL 2025 1

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए की मोटी कीमत में खरीदा था और आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था। मगर इस सीजन अपनी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खाता तक नहीं खोल पाए थे तो इसके बाद के आने वाले मुकाबलों में भी पंत का प्रदर्शन लगातार गिरता ही रहा।

आलम यह है कि अभी तक पंत ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 11 मैच की 10 पारियों में 12.80 की मामूली औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है। पंत के मौजूदा आंकड़ों के बाद उनकी टीम में दूर-दूर तक जगह बनती नहीं दिख रही है, लेकिन कप्तान होने का फायदा उन्हें लगातार मिल रहा है।

खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं कप्तान

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म पूरी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। खराब फॉर्म के बाद पंत का लगातार बैटिंग ऑर्डर भी बदलता रहा है, लेकिन उनका फॉर्म जस का तस बना हुआ है। पंत ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बतौर सलामी बल्लेबाज से लेकर नंबर 6-7 तक बल्लेबाजी की है, लेकिन उनके बल्ले ने हर बार खामोशी धारण करके रखी है। हालांकि, इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंत के बल्ले से 63 रन की अर्धशतकीय पारी निकली थी, लेकिन इसके लिए उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया तो इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 128.57 का था।

टीम की लुटाई डुबो रहें हैं पंत

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ऋषभ पंत के खराब फॉर्म का खामियाजा उनकी पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, लखनऊ ने इस सीजन अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्हें जीत मिली है तो 6 मुकाबले गंवाए हैं। जब तक निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के बल्ले से रन निकल रहे थे तब तक टीम को लगातार जीत मिल रही थी लेकिन पूरन का बल्ला खामोश होते ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब तक इस सीजन पंत ने एक भी बार कप्तानी पारी नहीं खेली है, जिसके चलते उनकी टीम अंक तालिका में 10 अंक के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है, जबकि उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी अब लगभग टूट चुकी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स को जीत की पटरी से उतारने में है इस खिलाड़ी का सबसे बड़ा रोल, लाख जतन के बावजूद रन बनाने को नहीं राजी

ये भी पढ़ें- IPL 2025 खेलने आए विदेशी खिलाड़ियों के लिए नया फरमान, वतन वापस भेजने से पहले BCCI ने रखी बड़ी शर्त!

Tagged:

IPL 2025 rishabh pant bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.