भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के कोरोना संक्रमित की खबर सामने आने के बाद से हर कोई ये जानने के लिए आतुर है कि आखिर खिलाड़ी कहां संक्रमित हो गया। भले ही मास्क ना पहनकर यूरो कप देखने के लिए Rishabh Pant को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो, मगर सौरव गांगुली ने खिलाड़ी का सपोर्ट किया है। अब इस बीच खबर सामने आ रही है कि उन्हें डेनटिस्ट के यहां से संक्रमण मिला होगा।
डेनटिस्ट के पास गए थे Rishabh Pant
हालांकि संक्रमण के स्रोत को ट्रैक करना असंभव है, ऐसा माना जाता है कि हाल ही में पंत ने डेनटिस्ट के यहां विजिट किया था और वहां से उन्हें संक्रमण मिला होगा। 8 जुलाई को Rishabh Pant कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और तभी से उन्हें क्वारेंटीन कर दिया गया है।टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंत 5 और 6 जुलाई को डेनटिस्ट के पास गए थे। वहीं 7 जुलाई को पूरी इंडियन टीम व परिवारों का टीकाकरण हुआ था। एक सूत्र ने टीओआई को बताया,
“पंत 5 और 6 जुलाई को एक डेनटिस्ट के पास गए थे और क्लिनिक से वायरस मिला होगा। 7 जुलाई को उसे टीका लगाया गया था।"
यूरो कप बिना मास्क देखने पहुंचे थे पंत
बीसीसीआई द्वारा दी गई 20 दिनों की छुट्टियों के दौरान Rishabh Pant यूरो कप देखने पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने वहां मास्क नहीं लगाया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने काफी ट्रोल किया था और मास्क लगाने की सलाह दी थी। इस मामले पर बोलते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा,
“पंत, जो ब्रेक अवधि के दौरान टीम होटल में नहीं रुके थे, ने 8 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें लक्षण नहीं हैं और फिलहाल वह क्वारेंटीन में। बीसीआई की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है और वह रिकवर हो रहे हैं। वह दो नकारात्मक आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद डरहम में टीम से जुड़ेंगे।"
सौरव गांगुली ने किया सपोर्ट
एक ओर जहां सोशल मीडिया पर Rishabh Pant को मास्क ना पहनने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनका सपोर्ट किया है। गांगुली ने कहा,
"हमने इंग्लैंड में यूरो चैंपियनशिप और विंबलडन देखा है। नियम बदल गए हैं (वेन्यू के अंदर भीड़ की अनुमति के साथ)। वे छुट्टी पर थे और हर समय मास्क पहनना शारीरिक रूप से असंभव है।"