Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम में जहीर खान के पहले और 2017 में उनके संन्यास लेने के बाद उनके कद का कोई भी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं आया है. जहीर ने 2014 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था. तब से 10 साल बीत चुके हैं. इन 10 सालों में कई गेंदबाज आए.
उनमें कुछ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी थे लेकिन जो काम जहीर कर गए वैसा कोई नहीं कर पाया और यही वजह है कि मौजूदा समय में भारत के पास बाएं हाथ का ऐसा कोई भी तगड़ा गेंदबाज नहीं है जो हर फॉर्मेट में खेलता हो. लेकिन ऐसा लगता है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय क्रिकेट टीम की यह कमी पूरी कर दी है.
Rishabh Pant ने ढूंढा खतरनाक गेंदबाज
- 31 मार्च को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच मैच खेला गया.
- दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की शुरुआत कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) करवाई. खलील ने कमाल कर दिया.
- 26 साल के इस गेंदबाज ने सीजन का पहला मेडन ओवर फेंकने के साथ ही सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र को आउट कर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.
- खलील ने 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
- खलील ने जैसी गेंदबाजी की उसे देखते हुए फैंस को जहीर खान की याद आ गई.
ये भी पढ़ें- “आधे मैच में तो…”, दिल्ली से हारने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने अपने दोस्त की निकाली गलती! बताया कहां हुई चूक
जहीर की कमी पूरी कर सकता है
- खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की स्पीड, स्विंग, बाउंसर जैसी गेंदों को देख न सिर्फ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुश हो रहे थे बल्कि फैंस भी खुश हो रहे थे.
- खलील के स्पेल को देख उनमें भविष्य के जहीर दिख रहे थे.
- इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर खलील अहमद को टीम में मौका दिया जाए और उनपर भरोसा जताते हुए थोड़ा समय दिया जाए तो वो भविष्य में एक बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं.
6 साल पहले कर चुके डेब्यू
- खलील अहमद (Khaleel Ahmed) सिर्फ 20 साल की उम्र में 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था.
- 2019 के बाद से वे टीम से बाहर हैं. 11 वनडे में 15 और 14 टी 20 में 13 विकेट उनके नाम हैं. पिछले 5 साल में उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है.
- लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में वे दिखा रहे हैं जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
- खलील ने 46 आईपीएल मैचों में 62, 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 25, 59 लिस्ट ए मैचों में 86, 99 टी 20 मैचों में 129 विकेट लिए हैं.
- उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा और क्षमता को दिखाते हैं. जरुरत हैं उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका देने और भरोसा करने की.
- ऐसा होता है तो भविष्य में जहीर खान जैसा बड़ा नाम बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- RCB को रौंदने के लिए नई जिम्मेदारी संभालेंगे केएल राहुल! ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग-XI