"वो बेवकूफ है", Rishabh Pant ने जिस वीडियो से कमाए करोड़ों, वो करना पड़ा डिलीट, गायिका ने लगाई लताड़

Published - 12 Dec 2022, 12:53 PM

Rishabh Pant - Kaushiki - Hansal Mehta

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट (Rishabh Pant) खेलने के अलावा विज्ञापन में भी मशरूफ़ रहते हैं। उन्हें कई प्रकार की एड करते हुए देखा गया है। लेकिन इस बार वह अपने एक विज्ञापन की वजह से मुश्किलों में पड़ गए हैं। दरअसल, वह अपने एक फनी वीडियो के चलते आलोचनाओं से घिर गए हैं। जिसके चलते अब उन्हें अपने इस एड को सोशल मीडिया से डिलीट करना पड़। तो आइए जानते हैं कौन सा है वो विज्ञापन, जिसने पंत के लिए इतनी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

ऐड की वजह से Rishabh Pant पर गिरा मुसीबतों का पहाड़

Rishabh Pant

ऋषभ पंत रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या समेत पिछले कुछ समय से क्रिकेट फैन्टेसी एप ड्रीम 11 का चेहरा बने हुए है। इस एप के लिए पंत विज्ञापन भी करते हैं। उन्हें ड्रीम इलेवन के साथ जोड़ने के लिए करोड़ों की रकम मिली है। इसी बीच टीम इंडिया के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एप के लिए एक एडवर्टिसमेंट किया था, जिसमें वह क्लासिक सिंगर के अवतर में नजर आ रहे थे। इस ऐड में बताया गया था कि पंत ने अपने मन की सुनकर क्रिकेटर बनने का फैसला सही किया।

दरअसल, ऐड की शुरुआत में वो कहते हैं, “मैं क्रिकेटर नहीं बनता तो….” इसके बाद वह मंच पर मौजूद संगीतकारों के बीच अजीबोगरीब तरीके से सुर में सुर मिलाकर गाना शुरू कर देता है। इसके बाद वो कहते हैं, “थैंक गॉड. मैंने मेरा ड्रीम फोलो किया।” अब उनकी इसी विज्ञापन को देख मशहूर गायिका कौशिकी भड़क उठी और उन्होंने ट्विटर पर उनके लिए ट्वीट कर डाला।

Rishabh Pant का विज्ञापन देख इस गायिका का फूटा गुस्सा

Rishabh Pant

पंत का विज्ञापन देखने के बाद मशहूर गायिका कौशिकी ने ट्विटर पर लिखा था, “मेरे पास इस विज्ञापन को बुरा बताने के लिए शब्द नहीं हैं। अपनी विरासत का मजाक उड़ाना आपको वेबकूफ साबित करता है ऋषभ पंत।” कौशिकी का ये ट्वीट पढ़ते ही पंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ड्रीम-11 का वो ऐड हटा दिया। उनके ये फैसला लेने के बाद गायिका ने खुशी जाहीर करते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा,

“मैं पंत का इस वीडियो को अपने ट्विटर से डिलीट करने के लिए धन्यवाद देती हूं और ये भी कहना चाहती हूं कि निजी तौर पर मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। मैं उन्हें उनके जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं साथ ही गुजारिश करती हूं कि वह हमें सही अधिकारियों से परिचित कराएं ताकि हम इसे बाकी के अन्य प्लेटफॉर्म से भी हटावा सकें।”

टेस्ट सीरीज में Rishabh Pant को लगा झटका

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। इसलिए टीम इंडिया की कमान इस मैच के लिए केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है।

राहुल की कप्तान बनने के बाद उम्मीद थी कि पंत को उपकप्तानी मिलेगी, लेकिन बीसीसीआई ने अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को इस पद के लिए नियुक्त किया। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत का जल्द ही टेस्ट टीम से पत्ता कटने वाला है। हालांकि पंत अगर अब भी अपने प्रदर्शन पर सुधार नहीं लाते हैं तो ये अटकलें सच भी हो सकती है।

Tagged:

indian cricket team team india rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर