IPL 2021: ऋषभ पंत के हाथ से जा सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, कुछ ऐसे मिल रहे हैं संकेत

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2021 से पहले रोहित-रहाणे के साथ इस टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर

IPL 2021 का यूएई लेग 19 सितंबर से शुरु होने वाला है। सभी फ्रेंचाइजियां तैयारियों में जुटी हुई हैं, कुछ यूएई पहुंच चुकी हैं, तो कुछ उड़ान भरने की तैयारी में हैं। मगर इस बीच एक टॉपिक पर काफी चर्चा हो रही है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी Rishabh Pant करेंगे या फिर श्रेयस अय्यर? दरअसल, अय्यर पूरी तरह फिट हो चुके हैं और मैदान पर चौके-छक्के लगा रहे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट पुराने कप्तान को टीम की बागडोर सौंपने के बारे में सोच सकती है।

श्रेयस अय्यर हो गए फिट

Shreyas Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 में फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर इस वक्त दुबई में हैं और वो आईसीसी की क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। हाल ही में वो एक प्रैक्टिस मैच में खेलते दिखे थे जिसमें उन्होंने कमाल का छक्का भी जड़ा था।

अय्यर को सहजता से खेलता देख, ये कहना गलत नहीं होगा की अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और यूएई लेग में दिल्ली की टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक फैसला नहीं लिया है कि दिल्ली कैपिटल्स की कमान कौन संभालने वाला है।

Rishabh Pant ने टीम को टॉप पर रखा

Rishabh Pant

आईपीएल 2021 के शुरु होने से पहले इंग्लैंड के साथ वनडे मैच खेलते वक्त श्रेयस अय्यर को कंधे में इंजरी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा और वह आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं थे। तब दिल्ली कैपिटल्स ने टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी थी। पंत ने भी अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाया।

कोविड-19 के चलते टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में 12 अंकों के साथ टॉप पर रही। ऐसे प्रदर्शन के बाद Rishabh Pant को कप्तानी से हटाना भी मुश्किल दिख रहा है। हालांकि कप्तानी के फैसले पर आखिरी कॉल तो टीम मैनेजमेंट का होगा।

रिकी पोंटिग ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स