बहन की सगाई में ऋषभ पंत का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, धोनी के भी आंखों से निकले आंसू, वायरल हुई भावुक VIDEO
Published - 10 Jan 2024, 08:23 AM

Table of Contents
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत की हाल ही में सगाई हुई है. भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बहन साक्षी की सगाई बड़े ही धूमधाम से की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन साक्षी के साथ फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में एमएस धोनी (MS Dhoni) खास तौर पर मौजूद थे. इंटरनेट साक्षी की सगाई समारोह की मनमोहक तस्वीरों से भरा पड़ा है. इसी कड़ी में सगाई समारोह के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पंत फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान माही की भी आंखें भी नम हो जाती है.
बहन साक्षी की सगाई में रोते दिखे Rishabh Pant
मालूम हो कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत ने नौ साल के लंबे रीलेशन के बाद अंकित चौधरी के साथ शादी करने का फैसला किया. हाल ही में साक्षी और अंकित की सगाई हुई है. सगाई समारोह के दौरान बहन को देखकर भाई पंत के आंसू नहीं रुके. जश्न के दौरान उन्हें रोते हुए देखा गया. इस इमोशनल सीन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस वाकये के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनमें से एक वीडियो ऐसा था जिसे देख आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे.
यहां वीडियो देखें
View this post on Instagram
पंत की मां ने पोंछे बेटे के आंसू
वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)अपनी मां और एमएस धोनी के साथ खड़े हैं. साथ ही अपनी आंखों से आंसू भी पोंछ रहे हैं. वीडियो में आप देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकेटकीपर किस तरह से भावुक होकर फूट फूटकर रो रहे हैं. वहीं इस दौरान माही भी इमोशनल नजर आए. सगाई समारोह से स्टेज पर नए जोड़े को आशीर्वाद देते हुए एमएस धोनी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह इस कप को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनके आशीर्वाद देने के तरीके ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है.
ऋषभ पंत और एमएस धोनी का रिश्ता है जगजाहिर
मालूम हो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और एमएस धोनी के बीच का बंधन जगजाहिर है. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी याची बान्डिंग है. इसका अंदाजा हाल ही में दुबई में उनके द्वारा साझा की गई छुट्टियों कि वीडियो से देख कर लगाया जा सकता है. पिछले महीने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते के दोनों कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हैं. गोरतलब हो कि दिसंबर 2022 में एक गंभीर कार दुर्घटना के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं। लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: CSK में होने जा रही है राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की एंट्री, खुद पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर