"इसके बाद तो अब हम..." राजस्थान से जीत के बाद ऋषभ पंत इस खिलाड़ी को दिया श्रेय, बाकी टीमों को दी चेतावनी

Published - 19 Apr 2025, 06:24 PM

Rishabh Pant (9)

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 36वां मुकाबला खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम का राजस्थान रॉयल्स से सामना हुआ। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में एलएसजी ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 178 रन बनाकर 2 रनों से मैच (RR vs LSG) गंवाया। दूसरी ओर, सुपर जायंट्स के हाथों सीजन की चौथी जीत लगी, जिससे कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी खुश नजर आए।

ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट

Rishabh Pant Cap LSG

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली जीत का क्रेडिट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को दिया। उन्होंने 9.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर चार ओवर में 37 रन खर्च किए और तीन विकेट झटकी। कप्तान ने दावा किया कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। ऋषभ पंत ने बताया,

[राहत या खुशी?] दोनों। ऐसे मुक़ाबले टीम का चरित्र बनाते हैं। ये एक शानदार जीत थी। एक टीम के तौर पर ये जीत हमें एक अलग स्तर पर ले जाएगी। ये वो सकारात्मक चीजें हैं जिनके बारे में हम हमेशा बात करते हैं। ऐसे मैच टीम का आत्मविश्वास और जज़्बा बनाते हैं। हम आगे और बेहतर करेंगे।

गेंदबाजों की तारीफ करते आए नजर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ करते नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि मैच के दौरान ,

[गेंदबाज़ों पर] हमारे गेंदबाज़ों को पूरा श्रेय जाता है कि उन्होंने दबाव में भी संयम बनाए रखा। उन्होंने (विपक्षी बल्लेबाज़ों ने) बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने अपने नर्व्स पर काबू रखा। खासकर आवेश ने शानदार प्रदर्शन किया.

टीम की रणनीति पर दिया बयान

टीम की रणनीति पर बात करते हुए एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रत्येक गेंद पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने खुलासा किया कि,

हमारी योजना थी कि वक्त लें और अपनी रणनीति को सही ढंग से लागू करें। हम एक-एक गेंद पर फ़ोकस कर रहे थे। हमें लग रहा है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल हम बस जीत का लुत्फ उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: GT vs DC: ''आखिरी ओवर में कुछ...'' 203 रन बनाने के बावजूद कैसे हार गई दिल्ली कैपिटल्स, कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कहां फिसल गया हाथ से मैच

यह भी पढ़ें: CSK vs MI prediction: गुरू और चेले के बीच वानखेड़े में होगी कड़ी टक्कर, यहां जाने कौन- किस पर पड़ेगा भारी

Tagged:

rishabh pant IPL 2025 RR vs LSG