चोटिल होकर भी ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन बनाया अर्धशतक, रच दिया इतिहास

Published - 11 Jan 2021, 06:42 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन पैट कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद से कोहनी में चोट आई थी। मगर अब उन्होंने पांचवें दिन टीम इंडिया के लिए टेप और स्प्रे लगाकार बल्लेबाजी करने की ठानी और अर्धशतकीय पारी जड़कर भारत की जीत की उम्मीद को बनाए रखा। इसी के साथ पंत ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ऋषभ पंत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

ऋषभ पंत

सिडनी टेस्ट मैच भारत के हाथों से फिसलता नजर आ रहा था। चौथे दिन जब पहली पारी में रोहित शर्मा का विकेट गिरा, तो भारत के सिडनी टेस्ट को जीतने व ड्रॉ कराने की उम्मीद खत्म हो गई। मगर पांचवें दिन अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद ऋषभ पंत को हनुमा विहारी से ऊपर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भेजा गया। कप्तान के इस फैसले को पंत ने सही साबित किया और एक तूफानी अर्धशतक लगाया।

पंत ने अपनी पारी में 118 गेंदों का सामना किया और 97 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पंत ने 3 छक्के व 12 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 82.2 का रहा। पंत के बल्ले से निकले इस अर्धशतक ने भारत की जीत की उम्मीद को जिंदा रखा है।

पंत ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पंत ने 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने सिडनी के मैदान पर इतिहास रच दिया. पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया में खेले अपने सभी टेस्‍ट मैचों की लगातार 10 पारियों में 25 या उससे अधिक रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करने वाली किसी टीम का खिलाड़ी 8 से ज्‍यादा बार ये कारनामा नहीं कर पाया। वैली हैमंड, रुसी सुरती और विवियन रिचर्ड्स सभी ने 8 पारियों में ऐसा किया था।

भारत को जीत की उम्मीद

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की गेंद से कोहनी पर चोट लगी थी। जिसके चलते वह विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सके थे, लेकिन अब भारतीय टीम के इस बहादुर बल्लेबाज ने मैदान पर वापसी की और अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया की जीत को बरकरार रखा।

पहली पारी में पंत ने 67 गेंदों पर 36 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह शतक से सिर्फ 3 रन दूर रह गए। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज सिडनी टेस्ट में इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहा। बताते चलें, चेतेश्वर पुजारा 77 रन पर आउट होने के बाद भारत की जीत की उम्मीद खत्म हो गई है। अब क्रीज पर आने वाले बल्लेबाज मैच को ड्रॉ पर पहुंचाने का पूरजोर प्रयास कर रहे हैं।

Tagged:

ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट