Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कमाल की वापसी की है. क्रिकेट के प्रति उनकी दिवानगी देखकर पूरी दुनिया उनके जज्बें को सलाम कर रही है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मौत को टक्कर देने वाला ये खिलाड़ी 22 गज की पिच पर आग लगा देगा. भयानक कार एक्सीडेंट के बाद पंत की बल्लेबाजी में कोई खास फर्क नहीं पड़ा.
वह पहले की तुलना में और निखरकर सामने आए हैं. उन्होंने आईपीएल से लेकर टी20 विश्व कप में विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की. अब उनका जलवा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में देखने को मिला. हालांकि, वह 1 रन से अपनी फिफ्टी पूरी करने से चूक गए. लेकिन, पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Rishabh Pant ने रच दिया इतिहास
- पल्लेकेले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 43 रनों से जीत लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कमाल की बल्लेबाजी की.
- ऋषभ पंत ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 33 गेंदों में 49 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिली.
- इसी के साथ पंत टी20 प्रारूप में सबसे तेज 500 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकटर बन गए,
सुरेश रैना को पछड़ा ये रिकॉर्ड तोड़ किया अपने नाम
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टी20 में इतिहास रच दिया. पंत सबसे तेज 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए. इसी के साथ उन्होंने पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया.
- बता दें कि पंत ने 3452 गेंदों पर यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. जबकि सुरेश रैना को 500 रन बनाने के लिए 3543 गेंदों का समय लगा.
- वहीं इस माममले में पहले स्थान पर सूर्यकुमार यादव है. जिन्होंने सिर्फ 3444 गेंदों का सहारा लिया था.
Fastest Indians to complete 5000 runs in T20 Cricket: (By balls)
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 28, 2024
Suryakumar Yadav - 3444 balls.
Rishabh Pant - 3452*
Suresh Raina - 3543
- Rishabh Pant is the second fastest ever by Indian in the History..!!! 🔥 pic.twitter.com/ymxEaGPprj
यह भी पढ़े: रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका