New Update
T-20 World Cup 2024: 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज़ हो चुका है. टूर्नामेंट में अब तक 30 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं. 17वें सीज़न से पहले भारत के कई विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के बारे में क्यास लगाए जा रहे थे की ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह बना लेंगे.
लेकिन ऋषभ पंत की वापसी के बाद इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका पड़ गया. पंत ने अब तक खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है और 2 अर्धशतक के साथ 7 मैच में 210 रनों को अपने नाम किया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि इन 3 खिलाड़ियों का करियर भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बर्बाद कर देंगे. कौन है वो तीन खिलाड़ी? आईए जानते हैं.
केएल राहुल
- पंत की धमाकेदार वापसी के बाद केएल राहुल का टी-20 विश्व कप से पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने अब तक आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में अर्धशतक जमाया था.
- इसके बाद उनका बल्ला शांत हो गया है. राहुल पिछले 5 मैच से एक भी पारी नहीं खेल पाए हैं. राहुल का भारतीय टीम से पत्ता साफ हो सकता है.
- राहुल ने पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 58 इसके बाद उन्होंने पीबीकेएस के खिलाफ 15, आरसीबी के खिलाफ 20, जीटी के खिलाफ 33, डिसी के खिलाफ 39 और केकेआर के खिलाफ भी 39 रन बनाए थे.
जितेश शर्मा
- पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024)का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था.
- उन्होंने अब तक खेले गए मैच में निराश प्रदर्शन किया है. पंत के शानदार प्रदर्शन से भी जितेश का पत्ता लगभग साफ हो चुका है. इस सीज़न खेले गए मुकाबले में भी जितेश के बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है.
- उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैच में 29 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. उन्होंने खेले गए 7 मैच में 9,27,6,16,19,और 29 रनों की पारी खेली है. ऐसे में उनका टिकट विश्व कप के लिए साफ हो चुका है.
ध्रुव जुरेल
- आईपीएल 2023 में कई उत्कृष्ट पारियां खेलकर ध्रुव जुरेल ने भारतीय टीम में जगह बनाई थी. उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया गया था.
- जुरेल ने इस सीरीज़ में बल्लेबाज़ी के अलावा विकेटकीपिंग में भी खासा प्रभावित किया थी. आईपीएल 2024 से पहले जुरेल को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था.
- लेकिन अब तक खेले गए मुकाबले में उनका खराब प्रदर्शन जारी है. उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैच में उन्होंने 20, 20,2,6,और 2रन बनाए हैं. इस दौरान जुरेल ने 18.36 की औसत के साथ केवल 50 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फ्लॉप हुआ अजीत अगरकर का प्लान, तो इस मैच विनर खिलाड़ी को ही किया टीम से बाहर