चैम्पियन टीम में शामिल नहीं होने पर छलका ऋषभ पंत का दर्द, खास अंदाज में टीम को दी बधाई

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैम्पियन टीम में शामिल नहीं होने पर छलका Rishabh Pant का दर्द, खास अंदाज में टीम को दी बधाई

Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 8 अक्टूबर को विश्व कप का 5वां मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें चेन्नई के क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया.  लेकिन इस विश्व कप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज  ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम का हिस्सा नहीं है. मगर उन्होंने खास अंदाज में  सोशल मीडिया पर चैंपियन टीम को बधाई दी

Rishabh Pant ने चैम्पियन टीम की दी बधाई

Rishabh Pant (4)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल कार दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. जिन्हें देखने के बाद कहा जा सकता हैं कि भगवान कृपा से दूसरा जन्म मिला. उनकी गाड़ी का हस्र हुआं. उसका जिक्र करने में भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

राहत की बात यह कि पंत इन दिनों नेशनल अकेडमी में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. उन्हें जल्द मैदान पर खेलते हुए देखा जा सकता है. मगर पंत भले ही टीम का हिस्सा नहीं हो.

वह अपनी टीम का हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. एशियन गेम्स में गायकवाड़ के नेतृत्व में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस खास मौके पर पंत ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

''एशियन गेम्स 100 पदक पूरे होने पर हमारे एथलीटों ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए #AsianGames2023 में इतिहास रचा है हमारे सभी चैंपियनों को बधाई!''

भारत ने एशियाई खेलों में पदकों का लगाया शतक

Image

इन दिनों चीन में एशिय गेम्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं. जहां भारतीय दल भी हिस्सा ले रहे हैं.  इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल जीतने के मामले में इतिहास रच दिया है.भारत ने एशियाई खेलों में पदकों का शतक लगा लिया है.भारत पहली बार 100 मेडल के आंकड़े को छूने में सफल हुआ.

भारत ने गेम्स में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत ने लगभग हर क्षेत्र में मेडल जीतने का कारनाम किया है. इतना ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपने देश का झंड़ा बुलंद करते हुए अंक तालिका में टॉप-4 में भी जगह बनाई.

यह भी पढ़े: फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हो जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, सामने आया दिल दहला देने वाला अपडेट

rishabh pant Asian Games