VIDEO: श्रीलंकाई गेंदबाज के चक्रव्यूह में कुछ ऐसे फंसे ऋषभ पंत, क्लीन बोल्ड होकर लौटे पवेलियन

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rishabh Pant Wicket

Rishabh Pant: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 12 मार्च को बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया है. टीम की बल्लेबाज़ी इस मैच में अब तक ज़्यादा खास नहीं रही है. एक के बाद एक टीम के विकेट गिरते जा रहे हैं. ऐसे में अब आक्रामक पारी खेल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी ऑउट होकर वापस ड्रेसिंग रूम की ओर चल पड़े है.

लसिथ एम्बुलदेनिया ने किया Rishabh Pant को क्लीन बोल्ड

भारतीय पारी के 33वें ओवर में श्रीलंका की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया गेंदबाज़ी करने आए थे. जिनके ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्लीन बोल्ड हो गए. एम्बुलदेनिया की गेंद पंत की उम्मीद से ज़्यादा घूमी. जिसके चलते वो गेंद को सही तरीके से जज नहीं कर पाए और क्लीन बोल्ड हो गए.

आपको बता दें कि ऋषभ पंत इस पारी में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने 26 गेंदों पर ही 38 रन जड़ दिए थे. जिसमें 7 चौके शामिल थे. पंत 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन एक गेंद को जज करने में पंत चूक गए जो जाकर सीधा उनके स्टंप्स पर लगी. इसमें कोई दोहराय नहीं कि अगर पंत पिच पर खड़े रहते तो वो टीम की पारी को अच्छे स्कोर तक ले जाते.

श्रीलंकाई स्पिनर्स ने तोड़ी भारतीय बल्लेबजों की कमर

ind vs sl 2022

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई स्पिनर्स की गेंदबाज़ी सांतवे आसमान पर रही है. सबसे ज़्यादा खासकर लसिथ एम्बुलदेनिया ने अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया है. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और पिछले मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा को पवेलियन भेजा है. इसके अलावा प्रवीण जयविक्रमा और धनंजय डी सिल्वा ने भी 1-1 विकेट चटकाया है.

इस समय भारतीय टीम काफी नाज़ुक स्थिति में खड़ी है. इस समय टीम 46 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन पर खड़ी है. श्रेयस अय्यर और आर अश्विन पिच पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

rishabh pant IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 2022 IND vs SL 2nd Day night Test 2022