ऋषभ पंत ने चुने टी20 के 5 बेस्ट खिलाड़ी, विराट-रोहित को नजरअंदाज कर विदेशी खिलाड़ियों के साथ खुद को दी टीम में जगह

Published - 10 Nov 2022, 08:46 AM

Rishabh Pant picks his dream players in his T20I X1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें इस साल टूर्नामेंट के ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है। कप्तान रोहित शर्मा ने पंत को एक ही मुकाबले में टीम का हिस्सा बनाया और वह इस मौके का भी फायदा नहीं उठा सके। इसी बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बताया है। उन्होंने अपनी लिस्ट में पांच खिलाड़ियों को जगह दी है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ऋषभ के लिए टी20 में टॉप-5 खिलाड़ी......

Rishabh Pant ने टी20 के लिए किया अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चयन

Rishabh Pant

ऋषभ पंत इन दिनों टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट के ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को अंतिम ग्यारह में जगह दी है। वहीं जब उन्हें एक मुकाबले में मौका दिया गया तब वह ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज के हाथों सस्ते में आउट हो गए। इसी बीच हाल ही में पंत ने टी20 क्रिकेट में अपने पसंदीदा 5 खिलाड़ियों का चयन किया है। हालांकि हैरान कर देने वाली बात यह है कि उन्होंने इस खास लिस्ट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी है।

Rishabh Pant ने अपनी लिस्ट में इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खास लिस्ट में दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने खुद को भी इसमें शामिल किया है। पंत ने अपने अलावा टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी-20 का बेस्ट खिलाड़ी बताया है। जस्सी ने अब तक टी20 क्रिकेट में 60 मैचों में 70 विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी ऋषभ के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिहोने 101 टी20 मैच में 143.61 के स्ट्राइक रेट से 2496 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन और अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान को भी पंत ने अपनी इस खास लिस्ट में जगह दी है।

Tagged:

indian cricket team team india bcci rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर