IND vs SA: Pujara की गलती Rishabh Pant के लिए खड़ी कर सकती थी मुसीबत, पहुंच जाते अस्पताल!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rishabh Pant Dropped Catch hit pujara chest

सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरूआत गेंदबाजी में बेहद शानदार रही. लेकिन, इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कुछ ऐसा किया जो चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए घातक साबित हो सकता था. दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल रद्द होने के बाद तीसरे दिन बल्लेबाजी में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और महज 54 रन के अंदर 8 विकेट खो दिए. लेकिन, गेंदबाजी में शमी, बुमराह और सिराज ने मिलकर महज 32 रन मेजबान टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस रिपोर्ट में बात करते हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ओर से की गई गलती जो उन्होंने दूसरे सेशन में की.

चेतेश्वर पुजारा बुरी तरह हो सकते थे बोल्ड

Rishabh Pant-pujara chest

दरअसल भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही टीम से कुछ गलतियां भी हुई. ये पूरा मामला 10वें ओवर के दौरान का है जब भारतीय विकेटकीपर ने एडेन मार्करम का कैच छोड़ दिया. उन्होंने ये कैच तो छोड़ा ही  साथ ही पुजारा के लिए खतरा भी खड़ा कर दिया था. इससे उन्हें बड़ी इंजरी भी लग सकती थी. लेकिन, वो इस मामले में लकी निकले और बच गए.

इस दौरान मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर एडेन मार्करम खड़े थे. इस दौरान शमी की ओर से की गई डिलीवरी को उन्होंने खेलने का प्रयास किया. तभी गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेट के पीछे गई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने दाईं ओर डाइव लगाते हुए इसे कैच करने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके दस्तानों से लगकर पहले स्लिप पर खड़े पुजारा के सीधा छाती टकराई. यदि गेंद 2 इंच भी ऊपर होती तो पुजारा के मुंह पर भी लग सकती थी.

विकेटकीपर की गलती को सुधारा और मार्करम को किया बोल्ड

Mohammed Shami

अक्सर क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब फील्डरों के मुंह पर गेंद लगी है. जो खिलाड़ियों के लिए खतरनाक भी साबित हुआ है. क्योंकि फील्डर हेलमेट नहीं पहनते हैं. हालांकि विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जानबूझकर ये गलती नहीं की थी क्योंकि उस कैच को लपकने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने भी डाइव लगाई थी. भले ही एडेन मार्करम को इस दौरान जीवनदार मिल गया था.

लेकिन, शमी ने उन्हें अपने 12वें ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा. 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर गेंदबाज ने मार्करम का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. गेंद पिच पर पड़कर बाहर निकली और मार्करम उसे जब तक समझते वो अपना काम कर चुकी थी. महज 13 रन बनाकर वो आउट हो गए. इससे पहले शमी ने कीगन पीटरसन को भी अपना शिकार बनाया था.

cheteshwar pujara rishabh pant IND vs SA centurion test 2021