IND vs SA: केपटाउन में शतक लगाकर Rishabh Pant ने तोड़ा Dhoni का रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 200 से भी ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है। इसका श्रेय पूरी तरह से बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जाता है। ऋषभ पंत ने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है। 100 रनों की पारी में ऋषभ ने 4 छक्के 6 चौके लगाए हैं।

MS Dhoni का तोड़ा रिकॉर्ड

Rishabh Pant century 3rd test

तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लगाए शतक के साथ ही ऋषभ पंत ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ऋषभ ने शतक जड़ कर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं। ऋषभ भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने वाले ऋषभ पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी शतक बनाने से चूक गए थे, दक्षिण अफ्रीका में धोनी का सर्वाधिक निजी स्कोर 90 रनों का है।

SA की जमीन पर टेस्ट में शतक जड़ने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

Rishabh Pant scored a century in Cape Town

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया है। इसके साथ ही ऋषभ दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में बतौर विकेटकीपर खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए थे। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान भी शतक नहीं बना पाए थे। धोनी (90) के बाद श्रीलंका टीम के दिग्गज बल्लेबाज संगाकारा का उच्चतम स्कोर 89 रन था।

Rishabh Pant का टेस्ट करियर

Rishabh Pant Can dropped from playing XI Rishabh Pant Can dropped from playing XI

भारत के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। पंत ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 28 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने लगभग 40 की औसत से 1735 रन बनाए हैं। अपने करियर में पंत कई यादगार परियां खेल चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गाबा मैदान पर खेली गई पारी सबसे ज्यादा यादगार है। इसके साथ ही आज खेली गई पारी ने भी रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

cricket rishabh pant IND vs SA 3rd Test ind vs sa 2022