Rishabh Pant Centuries: ऋषभ पंत की सेंचुरी लिस्ट

Published - 16 Jul 2024, 10:59 AM

Rishabh Pant

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेल के सभी प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने भारत को कई मैच अकेले ही जिताए हैं. उन्हें "भारत का गलक्रिस्ट" भी कहा जाता है. ऋषभ पंत ने फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था. पंत अब तक भारत के लिए 137 (33 टेस्ट, 30 वनडे और 74 टी20I) अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 4000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 5 और वनडे में एक शतक भी जड़ा.

ऋषभ पंत टेस्ट शतक (Rishabh Pant Test Centuries)

Rishabh Pant
Rishabh Pant

अगस्त 2018 में, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान दिनेश कार्तिक की उंगली में चोट लगने के बाद, ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला. 11 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अंतिम टेस्ट मैच में, पंत ने अपना पहला टेस्ट शतक (114) जड़ा और केएल राहुल (149) के साथ 204 रन की साझेदारी की. इसके बाद पंत ने कई शानदार टेस्ट पारियां खेली हैं और 4 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपना दूसरा टेस्ट शतक (159*) जमाया. फिर पंत ने 5 मार्च 2021 में, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट शतक (101) बनाया.

जनवरी 2022 में, ऋषभ पंत ने एक और टेस्ट शतक बनाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली. जुलाई 2022 में, पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अपना 5वां शतक लगाया और 111 गेंदों में 146 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी के साथ 89 गेंदों में 100 का आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए. इससे पहले एमएस धोनी ने 2006 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों में अपना टेस्ट शतक बनाकर 17 साल तक यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा.

क्रम सं. तारीख खिलाफ रन वेन्यू
1. 11 सितंबर 2018 इंगलैंड 114 द ओवल, लंदन
2. 4 जनवरी 2019 ऑस्ट्रेलिया 159* सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
3. 5 मार्च 2021 इंगलैंड 101 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
4. 13 जनवरी, 2022 दक्षिण अफ्रीका 100* न्यूलैंड्स, केप टाउन
5. 1 जुलाई, 2022 इंगलैंड 146 एजबेस्टन, बर्मिंघम

ऋषभ पंत वनडे शतक (Rishabh Pant ODI Centuries)

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं और 26 पारियों में 34.6 की औसत से 865 रन बनाए हैं. पंत के नाम वनडे प्रारूप में केवल एक शतक है. पंत ने अपना पहला वनडे शतक 17 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में सीरीज के निर्णायक मैच में लगाया था. जहां उन्होंने 113 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए और हार्दिक पांड्या के साथ 133 रनों की साझेदारी कर भारत को 260 रनों के पार पहुंचाया.

क्रम सं. तारीख खिलाफ रन वेन्यू
1 17 जुलाई, 2022 इंगलैंड 125* एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

ऋषभ पंत टी20I शतक (Rishabh Pant T20I Centuries)

ऋषभ पंत ने अब तक भारत के लिए 74 टी20I मैचों में 127.62 की स्ट्राइक रेट से 1158 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन बार 50 से ज़्यादा का स्कोर किया है. हालांकि, पंत अभी तक टी20 इंटरनेशनल में तीन अंकों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं.

Tagged:

rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.