ना पकड़ी कैच, ना किया गया स्टंप, ऋषभ पंत की लापरवाही ने गेंदबाजों की मेहनत पर फेरा पानी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 22 Dec 2022, 07:28 AM

ना पकड़ी कैच, ना किया गया स्टंप, ऋषभ पंत की लापरवाही ने गेंदबाजों की मेहनत पर फेरा पानी, वायरल हुआ V...

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अपनी खराब फॉर्म के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर भी फैंस से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह एक बार फिर ऐसा कुछ कर बैठे जिससे देख फैंस का गुस्सा कई गुना और बढ़ जाएगा। उन्होंने अपनी मिस फील्डिंग के चलते बांग्लादेश टीम की दो अहम विकेट गंवा दी।

Rishabh Pant की मिस फील्डिंग ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क

Rishabh Pant

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया फीडिंग में बेहद ही खराब नजर आई। इस अहम मुकाबले में मेहमान टीम के खिलोड़ियों ने मेजबान टीम को कई जीवनदान दिए। मैच के शुरू होते ही सबसे पहला जीवनदान मोहम्मद सिराज ने जाकिर हसन का कैच ड्रॉप करके दिया। इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मिस फील्डिंग के चलते टीम को नुकसान हुआ।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 23.4 ओवर में रवि अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और इस दौरान स्ट्राइक छोर पर मोमिनुल हक मौजूद थे। अश्विन ने गेंद डाली, जिसका जवाब मोमिनुल ने शॉट जड़कर दिया। जिसके बाद गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से निकलकर विकेटकीपर के पास चली गई। लेकिन गेंद पंत (Rishabh Pant) के हाथों से फिसलकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े विराट के बीच से होकर चली गई और दोनों ही खिलाड़ी कैच नहीं लपक सके।

इसके अलावा पंत ने 27.4 ओवर में शाकिब को स्टंप करने का मौका भी गंवा दिया। हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने पंत की इस गलती को सुधारया और 28.1 ओवर में कप्तान शाकिब को कैच आउट किया। लेकिन मोमिनुल हक अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं और अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। लिहाजा उनका ये कैच ड्रॉप टीम इंडिया के लिए मुसबीत बन सकता है। ऐसे में खिलाड़ी इस विकेट को हासिल करने की फिराक में हैं।

Rishabh Pant की मिस फील्डिंग का वीडियो देखिए यहां:

https://twitter.com/binu02476472/status/1605797035738910722?s=20

https://twitter.com/binu02476472/status/1605799853535420417?s=20

Tagged:

indian cricket team team india rishabh pant IND vs BAN
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर