Rishabh Pant के कैच पकड़ने के बाद गरमाया माहौल, अफ्रीकी कप्तान पहुंचा थर्ड अंपायर के पास, जानिए क्या है पूरा मामला
Published - 05 Jan 2022, 04:48 AM

IND vs SA: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दूसरे टेस्ट मैच में एक कैच पकड़ा, जिसके बाद बीच मैदान में बहस छिड़ गई. हुआ कुछ यू कि 45वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रासी वैन डार दुसां को अंदर की ओर गेंद फेंकी जो उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर थाईपैड पर लगी और गेंद पंत के दस्तानों में समा गई. अंपायर मराय इरासमस ने दुसां को आउट करार दिया. इसके बाद महौल गरमा गया. मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) और साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजर तीसरे अंपायर के पास पहुंच गए.
अफ्रीकी कप्तान पहुंचा थर्ड अंपायर के पास कही ये बात
Out or Not-Out #SAvsIND #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/c6y4j1qX4J
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) January 4, 2022
मैच के दौरान खिलाड़ियों में तनातनी देखने को मिल जाती है. आजकल खेलों में टेक्नोलॉजी का इतना इस्तेमाल किया जाता है कि गलती की कोई गुंजाइज ही नहीं रहती. ऐसा ही कुछ नजारा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में देखने को मिला. 45वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रासी वैन डार दुसां को अंदर की ओर गेंद फेंकी जो उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर थाईपैड पर लगी और गेंद पंत के दस्तानों में समा गई. जिसको लेकर एक बहस सी छिड़ गई.
अंपायर के आउट दिये जाने कते बाद मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर और साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजर तीसरे अंपायर के पास पहुंच गए. उन्होंने दुसां को गलत आउट देने की शिकायत की. तीसरे अंपायर ने लंच ब्रेक के दौरान दुसां के विकेट की फुटेज देखी. फुटेज देख साबित नहीं हो रहा है कि गेंद पंत के दस्तानों में समाने से पहले जमीन पर लगी है.
जिसको लेकर महौल थोड़ा गरमा गया. जब तक रीप्ले दिखाया खिलाड़ी मैदान से बाहर जा पहुंच चुका था. केएल राहुल से आउट की अपील वापस लेने की मांग की जाती. अगर राहुल इसके लिए तैयार हो जाते तो रासी वैन डार दुसां दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि खिलाड़ी मैदान से बाहर पहुंच चुका था.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर