VIDEO: Rishabh Pant ने टांगे चीरकर लपका नामुमकिन सा कैच, श्रेयस अय्यर भी नहीं कर पाए यकीन
Published - 28 Apr 2022, 07:15 PM

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अक्सर उनकी विकेटकीपिंग की स्किल्स को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ता है। लेकिन बीते कुछ समय से उन्होंने अपने खेल के इस पहलू पर बखूबी काम किया है। जिसका एक नमूना उन्होंने 28 अप्रैल की रात को दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लीग के 41वें मैच में दिया है। जहां उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर श्रेयस अय्यर का नामुमकिन सा लगने वाला कैच लपककर सभी को चौंका दिया।
Rishabh Pant के अद्भुत कैच ने पलटा मैच का रुख
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Rishabh-Pant-Catch-DC-vs-KKR-Shreyas-Iyer.png)
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स के रनों पर पूरी तरह रोक लगा रखी थी। कुलदीप यादव अपनी पूरी लय में गेंदबाजी करते हुए कहर ढ़ा रहे थे। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर केकेआर के हाल खस्ता कर दिए। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा पारी को संभालते हुए 48 रनों की साझेदारी कर चुके थे।
ऐसे में पारी के 14वें ओवर में ऋषभ अपने विकेट टेकर कुलदीप यादव को एक बार फिर अटैक पर लेकर आए। उन्होंने अपना काम करते हुए श्रेयस अय्यर को पहली गेंद पर ही विकेट के पीछे कैच आउट काराया। लेकिन कुलदीप की इस विकेट का श्रेय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ज्यादा जाता है। क्योंकि उन्होंने शॉर्ट पिच गेंद पर लगे बल्ले के अंदरूनी किनारे की गेंद को पलक झटपकते ही जमीन पर लगने से पहले अपने दस्तानों में कैद कर लिया।
इस कैच को लकपकने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपना संतुलन खो बैठ और पूरी टांगे चीरकर बैठ गए। इसी बीच श्रेयस अय्यर इस अद्भुत कैच पर विश्वास नहीं कर पाए, अंपायार ने कैच को सही तरीके से पकड़ने पर संदेह होने पर रीप्ले देखा। जिसमें स्पष्ट हो गया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साफ तरीके से गेंद को लपका।
https://twitter.com/Peep_at_me/status/1519697979396935683?s=20&t=pwvVGBsWT2AKomKKq-dPCQ
दिल्ली ने 4 विकेट से कोलकाता को दी मात
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/photo_2022-04-28_21-22-34-1024x576.jpg)
इसके साथ ही बात की जाए दिल्ली बनाम कोलकाता मैच की तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था, जहां कोलकाता नीतीश राणा की फिफ्टी की बड़ोलत 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जिसके तहत दिल्ली को 147 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे डीसी ने 5 विकेट और 1 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। अंत में अक्षर पटेल(24) और रोवमन पॉवेल(33) की विस्फोटक पारियाँ निर्णायक साबित हुई।
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest Update DC vs KKR DC vs KKR IPL 2022 DC vs KKR 2022 DC vs KKR 41 IPL 2022 Match DC vs KKR Latest News DC vs KKR News DC vs KKR Latest Update