14 महीने से नहीं लगाया बल्ले को हाथ, अब अचानक बना कप्तान, रोहित शर्मा की जगह खा जाएगा ये खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma की जगह खा जाएगा 14 महीनों से क्रिकेट से दूर रहने वाला यह खिलाड़ी, अचानक करने वाला है एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। राजकोट में शतक जड़ने के बाद उनका बल्ला फिर खामोश रहा। रोहित शर्मा की इस फ्लॉप परफ़ोर्मेंस ने उनकी टीम में जगह पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाला खिलाड़ी वापसी करते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम से बाहर कर सकता है। ये खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर कप्तान की भूमिका निभाने जा रहा है।

14 महीने बाद वापसी करते ही यह खिलाड़ी काटेगा Rohit Sharma का पत्ता

Rohit Sharma

इसमें कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने जब से कमान संभाली है, तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का दबदबा देखने को मिला है। लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा पर कप्तानी का दबाव भी साफ नजर आय। कप्तानी की जिम्मेदारी भले ही उन्होंने बखूबी निभाई, मगर बल्लेबाजी में वह अक्सर फ्लॉप रहे।

कई मौकों पर उन्होंने खराब बल्लेबाजी कर दर्शकों और टीम प्रबंधन को खूब निराश किया। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई बड़ा फैसला कर सकती है। बोर्ड टीम के उस खिलाड़ी पर दांव खेल सकती है, जो पिछले 14 महीनों से क्रिकेट से दूर है। हम बात कर रहे हैं भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

वापसी के बाद निभाएगा कप्तान की भूमिका

TEAM INDIA

दरअसल, ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में वह भारतीय टीम की बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई रोहित शर्मा का कार्यभार कम करने के लिए उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंप सकते हैं। ताकि रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सीमित ओवर के क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करें।

बता दें कि साल 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हो जाने के बाद से ही ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन खबरें हैं कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। 14 महीने बाद वह आईपीएल 2024 में एक्शन में नजर आ सकते हैं। टूर्नामेंट में वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले हैं। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फॉर्म में सुधार करते हैं या नहीं। या फिर बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई कड़ा फैसला लेगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci Rohit Sharma indian cricket team rishabh pant