इस दिन ऋषभ पंत की होने जा रही है टीम इंडिया में वापसी, BCCI के ऐलान ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस दिन Rishabh Pant की होने जा रही है टीम इंडिया में वापसी, BCCI के ऐलान ने कर दिया साफ

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं. जानलेवा दुर्घटना में बाल बाल बचा ये खिलाड़ी फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में है और रिहैब की प्रकिया से गुजर रहा है. फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है कि टीम इंडिया को कई मैच अपने दम पर जीता चुका ये खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कब करेगा. लेकिन पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की संभावित तारीख का पता चल गया है.

इस खबर से जगी उम्मीद

Rishabh Pant

हाल में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हेल्थ की जानकारी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का दौरा किया था. पंत से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि, 'डॉक्टरों के मुताबिक इस खिलाड़ी की रिकवरी उम्मीद से भी तेज है लेकिन ये कह पाना की वे विश्व कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, इसमें संदेह है. हां विश्व कप के बाद कभी भी उन्हें फिट घोषित किया जा सकता है. वे फिटनेस के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं.' 

इस सीरीज से होगी वापसी

Rishabh Pant

बीसीसीआई ने 14 जुलाई की शाम को भारतीय क्रिकेट टीम केे साउथ अफ्रीका दौरे का ऐलान किया है. ये दौरा वनडे विश्व कप के बाद खेला जाना है. इस सीरीज में भारतीय टीम 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. जैसा की डॉक्टरों ने बताया है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विश्व कप के बाद कभी भी फिट घोषित किया जा सकता है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका दौरे (IND vs SA) से ही टीम इंडिया में वापसी करेगा. गौरतलब है कि टेस्ट दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है.

जानलेवा हमले में बाल बाल बचे

Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के नियमित सदस्य रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सिडेंट 30 दिसंबर 2022 की सुबह रुड़की के पास तब हो गया था जब वे नए साल का जश्न मनाने अपने होम टाउन जा रहे थे. इस दुर्घटना में उनकी कार पूरी तरह जल गई. उन्हें भी गंभीर चोटें आई. शुक्र है वे सुरक्षित रहे. देहरादून और मुंबई में इलाज के बाद वे कुछ दिन घर पर रहे और अब एनसीए में हैं और क्रिकेट में वापसी की ट्रेनिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही दिखाई तानाशाही, 30 से 35 की उम्र वाले इन 8 खिलाड़ियों का करियर किया खत्म

rishabh pant IND VS SA