विराट कोहली के लिए मुसीबत बनता जा रहा है रोहित शर्मा का ये जिगरी दोस्त, जल्द काट देगा टीम इंडिया से पत्ता
By Alsaba Zaya
Published - 09 Jun 2024, 11:56 AM

Table of Contents
Virat Kohli: टी-20 विश्व कप 2024 से पहले विराट कोहली के चयन को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. लेकिन अजीत अगरकर ने उन्हें विश्व कप में मौका देकर अफवाहों पर विराम लगा दिया. हालांकि टी-20 विश्व कप में विराट कोहली किस नंबर पर खलेंगे ये तय नहीं हुआ था. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ विराट ने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाकर सभी को जवाब दे दिया. लेकिन टी-20 फॉर्मेट में कोहली का पत्ता जल्द ही रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त काट सकता है.
Virat Kohli का कट सकता है पत्ता
- दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli)विश्व कप 2024 में भारत के लिए ओपन कर रहे हैं. ऐसे में अगर वे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कमाल नहीं दिखा पाते हैं और निरंतर रन बनाने में असफल रहते हैं तो उनका पत्ता टीम से कट सकता है.
- उन्हें फिर दुबारा नंबर 3 पर खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा, क्योंकि टीम इंडिया के लिए इन दिनों नंबर 3 पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
- इस नंबर पर खेलेते हुए पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय (53*) रनों की पारी खेली थी. वहीं आयरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 36 रन बनाए थे. इस लिहाज़ से मैनेजमेंट लगातार नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर रहे पंत को हटाकर विराट को टी-20 में मौका नहीं देगा.
बतौर सलामी बल्लेबाज़ कैसा रहा है रिकॉर्ड?
- भारत के लिए विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ टी-20 फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाज़ की है. आंकड़े कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं.
- उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में 50.12 की शानदार औसत के साथ 401 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी ठोका है.
- वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली ने टी-20 में अब तक 83 मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए 53.96 की औसत के साथ 3076 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनके बल्ले से कोई भी अर्धशतक नहीं निकला है.
भविष्य को लेकर तैयारी करेगा मैनेजमेंट
- विराट कोहली अपनी उम्र को देखते हुए जल्द ही टी-20 फॉर्मेट से अलविदा ले सकते हैं. वे केवल लंबे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं.
- इस लिहाज़ से भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाज़ को तैयार करना होगा. ऐसे में अब तक पंत इस जगह पर फिट दिखे हैं. इस लिहाज़ से भी मैनेजमेंट भविष्य में पंत को इसी स्थान पर मौका देना चाहेगा.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर