मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, ध्रुव जुरेल नहीं ये स्टार बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस

Published - 13 Jul 2025, 01:07 PM | Updated - 13 Jul 2025, 01:15 PM

Rishabh Pant Out Of Manchester Test Not Dhruv Jurel This Star Batsman Will Replace Him In Playing 11

Rishabh Pant: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेलना है। मौजूदा समय में टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर जारी है। पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली। लेकिन इसके बाद भी आगामी टेस्ट से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है।

हाल ही में दावा किया जा रहा था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ध्रुव जुरेल नहीं, बल्कि काफी समय से भारतीय टीम में अपनी बारी का इंतजार कर रहे खिलाड़ी को हेड कोच गौतम गंभीर टीम में मौका दे सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी और ऋषभ पंत की शानदार पारियों के बाद भी क्यों उन्हें मेनचेस्टर टेस्ट से होना पड़ सकता है बाहर जानिए...?

ये भी पढ़ें- सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, शुभमन गिल की अगुवाई में इन 21 खिलाड़ियों को मौका

क्यों हो सकते हैं Rishabh Pant मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर

Rishabh Pant Out Of Manchester Test Not Dhruv Jurel This Star Batsman Will Replace Him In Playing 11 1

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड में एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज के मेनचेस्टन टेस्ट से बाहर होने की बात भी सामने आ रही है। दरअसल, लॉडर्स में पहली पारी में फील्डिंग करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की उंगली में भारी चोट लग गई थी। 34वें ओवर के दौरान विकेटकीपिंग करके हुए वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाएंगे।

लेकिन चोट के बाद भी विकेटकीपर खिलाड़ी (Rishabh Pant) ने लॉर्डस में पहली पारी में 74 रन बना डाले। इस पारी में खिलाड़ी ने 8 चौके और दो छक्के भी लगाए हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ी को अगले टेस्ट में इसी चोट के चलते आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में खेलने लायक है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की पॉलिटिक्स के चलते नहीं मिल रहा मौका

मैनचेस्टर टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के चौथे मैच में इंडिया के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के स्थान पर खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में मौका दिए जाने की संभावना है। उन्होंने बंगाल के लिए 103 मैच में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। काफी समय से वो टीम के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। अभिमन्यु ने इंडिया ए के लिए परफॉर्म किया है।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये 2 युवा स्टार बने कप्तान-उपकप्तान

Tagged:

team india rishabh pant Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran England vs India
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर