New Update
Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर साल 2022 में कार एक्सीडेंट में गंभीर चोटिल गए थे. जिसके बाद उन्हें क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में करीब 14 महीलों का समय लगा. पंत की IPL 2024 के 17वें सीजन में बतौर कप्तान वापसी हुई.
उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. इस बीच सोशल मीडिया पर ऋषभ का एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह DC को छोड़ अगले सीजन में इस फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं.
Rishabh Pant का वीडियो आया सामने
- IPL 2024 का फाइनल 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया.
- इतिहासिक मुकाबले को श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया.
- इस दौरान युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह और नीतीश राणा जमकर सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए.
- इन दोनों प्लेयर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से वीडियो कॉल पर बात की.
"ठीक है, जो बात हुई था वो हो गया" - नीतीश राणा
- वीडियो में रिंकू सिंह और नीतीश राणा को ऋषभ पंत (Rishabh) को वीडियो कॉल पर बात करते हुए देखा गया.
- पंत ने केकेआर की इतिहासिक जीत पर दोनों यंग प्लेयर्स को बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी.
- इस दौरान नीतीश ने पंत से कहा,'ठीक हैं, जो बात हुई वो हो गया.''
- उनकी इस बात का सोशल मीडिया पर अलग मायने निकाले जा रहे हैं. खबर है कि दिल्ली के कप्तान अगले सीजन में केकेआर ज्वॉइन कर सकते हैं.
रिंकू ने पंत से किया ये बड़ा वायदा
- ऋषभ पंत (Rishabh) लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वाड़ में चुना गया.
- पंत 25 अप्रैल की रात को रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ टी20 विश्व कप के लिए उड़ान भर चुके हैं.
- रिंकू सिंह को भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया है. लेकिन, वह आईपीएल 2024 के फाइनल के वजह से टीम के साथ नहीं जा सके
- उन्होंने पंत से वीडियो कॉल पर बात करते हुए बताया कि भैय्या मैं भी 28 मई को न्यूयॉर्क आ रहा है. जहां टीम इंडिया रूकी हुई है.
यहां देखें वीडियो
TATA IPL 2024 Trophy ✅
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 27, 2024
Time for a 'Rishu Bhaiya-Rinku' reunion in the USA! ✈️ pic.twitter.com/d1jPyqkXqH
यह भी पढ़े: IPL 2024 में छाने वाले इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की खुली किस्मत, मेगा ऑक्शन में छप्पर फाड़ होगी पैसों की बारिश