एमएस धोनी (MS Dhoni) का शुमार आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में किया जाता है. उन्होंने अब तक चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार का खिताब जीताया है. हालांकि बढ़ती उम्र को देखते हुए माही साल 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि उनकी गैरमौजूदगी में सीएसके का उत्ताअधिकारी कौन होगा ? कई रिपोर्ट्स ये दावा किया जा चुका है कि टीम के उभरते हुए सितारे ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी का ज़िम्मा संभाल सकते हैं, लेकिन गायकवाड़ कप्तानी के मामले में कीफी पीछे हैं. धोनी की कप्तानी के बाद सीएसके का नहीं बल्कि किसी और फ्रेचाइंजी का खिलाड़ी कमान संभाल सकता है.
MS Dhoni की जगह ये खिलाड़ी संभाल सकता है कमान
दरअसल हाल ही में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया है. कप्तान बनने से पहले पिछले कुछ समय से देखा जा रहा था पंड्या अंबानी परिवार के बेहद ही करीब थे. वे लगभग हर पार्टी में शामिल होते थे, जिसके बाद से क्यास लगाया गया था कि पंड्या की वापसी मुंबई इंडियंस में हो सकती है. ठीक ऐसे ही ऋषभ पंत भी चोटिल होने के बाद एमएस धोनी के बेहद करीब नज़र आते हैं.
पंत को माही के साथ अक्सर देखा जाता है. हाल ही में दोनों को आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद बैडमिंटन खेलते हुए देखा गया. इसके अलावा माही और पंत ने दीवाली और क्रिसमस भी सेलीब्रेट किया था. उन्हें अक्सर पूर्व कप्तान के साथ पार्टी में भी देखा जाता है. दोनों साल 2019 से खास बॉन्ड भी साझा करते हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी सीएसके का अगला कप्तान ऋषंभ पंत को बनाए.
कप्तानी के लिए कितान तैयार हैं ऋषभ पंत ?
पंत इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि वे अब तक दिल्ली को चैंपियन नहीं बना पाए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित भी किया है. इसके अलावा पंत अभी 26 साल के हैं ऐसे में वे लंबे समय तक सीएसके की कमान संभाल सकते हैं. इस लिहाज़ से धोनी उन्हें अपने खेमे में लाने की पूरी कोशिश करेंगे. वे सीएसके के लिए भविष्य में काफी अहम हो सकते हैं.
बतौर कप्तान शानदार आंकड़े
आईपीएल में कप्तानी करने का आंकड़ा पंत का अब तक बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने अब तक दिल्ली की ओर से 30 मैच में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 17 मुकाबले में जीत, जबकि 13 मुकाबले टीम को गंवाने पड़े हैं. इसके अलावा उनके पास आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने खेले गए 97 मैच में 34.61 की औसत के साथ 2838 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना
यह भी पढ़ें: धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी