दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास, ये इंजर्ड खिलाड़ी बनने जा रहा है नया कप्तान

Published - 30 Dec 2023, 06:35 AM

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद Rohit Sharma लेंगे संन्यास, ये इंजर्ड खिलाड़ी बनने जा रहा है नया कप...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सेंचुरियन में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें अफ्रीकी खिलाड़ी रोहित शर्मा एंड कंपनी पर पूरी तरह से हावी हुए।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में भारत को जीत दिला सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद से ही दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा सीरीज खत्म होते ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

Rohit Sharma की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

rohit sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा है। इस प्रारूप में उनका बल्ला जमकर गरजा है। टेस्ट में उन्होंने तीन हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन बढ़ती उम्र के कारण रोहित शर्मा का टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा, कयास लगाए जा रहे हैं कि 36 वर्षीय बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप यानी टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होते है कि उनके बाद टेस्ट टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी? ऐसे में आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर सकता है। हालांकि, इस समय वह टीम से दूर हैं। साल 2022 में उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

शानदार रहा है क्रिकेट करियर

Rishabh Pant (7)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद ऋषभ पंत को टीम इंडिया के कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। कई पूर्व भारतीय दिग्गज ने भी दावा किया है कि ऋषभ पंत भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं। उन्हें वो काबिलियत है जो टीम को एक ऊंचे मुकाम तक पहुंचा सकती है।

इतना ही नहीं, क्रिकेट फैंस ऋषभ पंत की तुलना पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी से भी करते हैं। ऋषभ पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेलते हुए पांच शतक की मदद से 2271 रन बनाए हैं। 30 एकदिवसीय मैच में उनके नाम 865 रन है। टी20 के 66 मैच खेलते हुए ऋषभ पंत ने 987 रन अपने खाते में जमा किए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma rishabh pant sa vs ind
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर