BGT सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, अचानक इस खिलाड़ी को मिली टेस्ट टीम की कमान!

Published - 13 Jan 2025, 04:55 AM

team india  (11)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम इंडिया (Team India) में हड़कंप मच गया है। इस प्रारूप में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी को 3-1 से हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके बाद से ही खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई अपना टेस्ट टीम (Team India) के कप्तान में बदलाव कर सकता है। अब इस मामले पर एक बड़ा अपडेट आया है।

टेस्ट टीम में होगा बड़ा बदलाव !

team india test 1

ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा देने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल से बाहर होना पड़ा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इसके बाद से ही रिपोर्ट्स आ रही है कि टेस्ट टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि, इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा कि उनका डिप्टी कौन होगा? अब इस कड़ी में बड़ी खबर मिली है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, पीटीआई के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टेस्ट टीम इंडिया (Team India) के लिए नए उपकप्तान का ऐलान कर सकता है। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, इसके चयनकर्ताओं की पहली पसंद विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं। जबकि पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि शुभमन गिल को इस पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्हें वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें आराम देकर अक्षर पटेल को इस पद के लिए नियुक्त किया गया।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

गौरतलब है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टेस्ट टीम इंडिया (Team India) का कप्तान किसे नियुक्त किया जाएगा? लेकिन इस कतार में सबसे आगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। हाल ही में उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा। इसके बाद से ही उन्हें टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद तय है इन 3 खिलाड़ियों का संन्यास, फैंस खुद कहते हैं 'अब बस भी करो'

यह भी पढ़ें: BCCI ने सभी दिग्गज खिलाड़ियों को सुनाया नया फरमान, अगर नहीं खेले घरेलू क्रिकेट तो लेना होगा संन्यास! लिस्ट में रोहित-विराट भी

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma yashasvi jaiswal rishabh pant