रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को बनाएंगे कप्तान, 1 साल से नहीं लगाया गेंद-बल्ले को हाथ

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma के संन्यास लेते ही अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को बनाएंगे कप्तान, 1 साल से नहीं लगाया गेंद-बल्ले को हाथ

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे और टी 20 करियर जितना शानदार रहा है उतना टेस्ट करियर नहीं रहा है. इसकी वजह टेस्ट क्रिकेट में उन्हें काफी देर मौका मिलना है. 2021 में भारत का कप्तान बनने के बाद भी रोहित नियमित रुप से टेस्ट खेल रहे हैं लेकिन वे 36 साल के हो चुके हैं. उनका करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं है. इसलिए ये एक बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा.

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Rishabh Pant Rishabh Pant

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जबतक टेस्ट खेलते हैं तबतक वही कप्तान रहेंगे लेकिन अगर निकट भविष्य में वे संन्यास लेते हैं तो फिर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट टीम की कमान सौंप सकते हैं. पंत फिलहाल 26 साल के हैं. अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है तो वे लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं.

इस वजह से मिल सकती है कप्तानी

Rishabh Pant (7) Rishabh Pant

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट टीम के कप्तान के रुप में इसलिए सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है क्योंकि इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में कई बार मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई है. इसमें 2020-21 के दौरान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान खेली गई उनकी पारियां काफी यादगार थी. सिडनी के 97 और ब्रिसबेन के 89 काफी अहम थे. पंत के इस जुझारुपन रैवये को देखते हुए ही उन्हें अगले टेस्ट कप्तान के रुप में देखा जा रहा है.

टेस्ट करियर

Rishabh Pant Rishabh Pant

इंजरी की वजह से लगभग 1 साल से टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 टेस्ट की 56 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2271 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 159 रहा है. इंजरी के पहले पंत टेस्ट में अपनी जगह सुरक्षित कर चुके थे. इसलिए वापसी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उत्तराधिकारी वही होंगे.

ये भी पढ़ें- LIVE मैच में बदतमीजी पर उतरा पाकिस्तानी गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाज पर मुक्के से किया हमला, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रंगीन मिजाज में नज़र आए मुकेश कुमार, मीडिया के सामने सरेआम बीबी को लेकर करने लगे नॉटी बातें

team india Rohit Sharma rishabh pant