रोहित-गायकवाड़ या जड्डू नहीं बल्कि ये 26 साल का खिलाड़ी बना CSK का कप्तान, धोनी के बाद संभालेगा कमान, हुआ ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rishabh Pant Can be Captain of CSK after MS Dhoni retirement in ipl 2025

MS Dhoni- Rishabh Pant: आईपीएल (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को हुई. नीलामी के बाद क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट के 17वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर आईपीएल में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर देखने का मौका मिलेगा. इस बात की पूरी संभावना है कि इस साल का आईपीएल 42 वर्षीय धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. ऐसे में सीएसके को धोनी की जगह लेने के लिए उतने ही मजबूत कप्तान की तलाश है, जो अब पूरी भी हो चुकी है. ऐसा माना जा रहा था कि माही के बाद इसके दावेदार रोहित शर्मा, रूतुराज गायकवाड़ या फिर जडेजा होंगे. लेकिन, इस गद्दी को कौन संभालेगा, उस खिलाड़ी का नाम सामने आ चुका है.

MS Dhoni के बाद उनका चेला संभालेगा CSK की कमान!

publive-image MS Dhoni and Rishabh Pant

दरसअल प्रसिद्ध खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने इस बात की भविष्यवाणी की. उनका मानना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद सीएसके ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) को कप्तान बना सकती है. उन्होंने कहा,

मेन इन येलो लीग के 18वें सीज़न से धोनी की जगह लेने के लिए पंत पर विचार कर रहे हैं. इस बात की प्रबल संभावना है कि पंत आईपीएल 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे. आगामी संस्करण में सबसे ज्यादा इस बात की संभावना है कि यह धोनी का आखिरी संस्करण होगा और मौजूदा टीम में कोई भी नहीं है जो उनकी जगह ले सके.

"ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी नहीं कर सकते"

publive-image

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सीएसके का भविष्य कप्तान मानते हुए ऋतुराज पर भी विक्रांत ने बात की. उनका मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लेकिन वह इतनी बड़ी टीम की कप्तानी नहीं कर सकते. इस बारे में उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर कहा,

"ऋतुराज गायकवाड़ एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन वह सीएसके जैसी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व नहीं कर सकते. ऋतुराज को भविष्य में बहुत सारा पैसा मिलेगा लेकिन एक कप्तान के रूप में नहीं मिलेगा."

दीप दासगुप्ता ने भी की थी Rishabh Pant को लेकर भविष्वाणी

गौरतलब हो कि इससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने भी यही भविष्यवाणी की थी. वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ा हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद सीएसके के कप्तान बन सकते है. सीएसके ने 2021 में रवींद्र जड़ेजा को कप्तान बनाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. महज 8 मैचों के बाद ही जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी. ऐसे में अब देखना होगा धोनी के संन्यास के बाद चेन्नई की कमान किसे सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें: अगरकर-द्रविड़ ने मिलकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किए 15 नाम, इन खिलाड़ियों को मिल रहा है वेस्टइंडीज को जानने का सुनहरा मौका

MS Dhoni Rohit Sharma chennai super kings csk rishabh pant IPL 2024