ऋषभ पंत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस हरकत के चलते IPL 2024 से हो सकते हैं बैन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस हरकत के चलते IPL 2024 से हो सकते हैं बैन

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी शांत  स्वभाव के हैं, लेकिन शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 26वें मैच में वह अंपायर से बहस करते नजर आए। 12 अप्रैल को लखनऊ के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में ऋषभ पंत ने डीआरएस के चक्कर में अंपायर के साथ बदतमीजी की। वहीं, अब उन (Rishabh Pant) पर बैन का खतरा मंडराने लगा है। आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....

Rishabh Pant पर मंडरा रहा है बैन का खतरा 

  • दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रहा है। उसको बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स दो बार स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना भुगत चुके हैं।
  • लेकिन अगर तीसरी बार फिर ऐसा होता है तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बैन का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि नियम के मुताबिक यदि कोई टीम तीन बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो उसको 30 लाख रुपए का जुर्माना पड़ता है। इसके अलावा कप्तान पर एक मैच के लिए प्रतिबंध लगता है।
  • इसलिए दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत को धीमी ओवर गति का ध्यान रखना होगा। मालूम हो कि पहली बार में धीमी ओवर गति का उल्लंघन करने पर कप्तान को 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है, जबकि दूसरी बार में यह 24 लाख रुपये हो जाता है।

Rishabh Pant ने किया बवाल 

  • 12 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लखनऊ की पारी के चौथे ओवर के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला। दरअसल, हुआ ये कि इस ओवर में गेंदबाजी के लिए इशांत शर्मा आए।
  • उनकी एक गेंद को अंपायर ने वाइड करार दे दिया। हालांकि, उनकी फैसले से दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बिल्कुल खुश नहीं हुए और उन्होंने इसको चैलेंज करते हुए डीआरएस की मांग की।
  • ऐसे में फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख किया और रिव्यू में पता चला कि इशांत शर्मा की वह गेंद वाइड थी। लिहाजा, दिल्ली का डीआरएस बर्बाद हो गया।
  • इसके बाद ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ने लगे और कहा उन्होंने रिव्यू के लिए नहीं बोला था। लेकिन उनके हाथों के इशारों को देखकर लग रहा था कि उन्होंने डीआरएस मांगा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

rishabh pant Delhi Capitals IPL 2024