ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया में कब वापसी करेंगे? क्या वह टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका उत्तर जाने के लिए भारतीय फैंस काफी उत्सुक हैं. लेकिन अभी तक इनके आधिकारिक तौर पर जवाब नहीं मिले हैं. पिछले एक साल से टीम से दूर चल रहा यह खिलाड़ी अब तक कमबैक नहीं कर सकें हैं. वहीं, अब फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस दौरे पर वापसी करने वाले हैं. तो आइये इस बारे में जानते हैं पूरी खबर...
Rishabh Pant की हुई टीम इंडिया में वापसी!
बुधवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही है. इसमें अनुभवी खिलाड़ी नेट्स में बल्लेबाज़ी करते दिखाई दे रहे हैं. ऋषभ पंत की ये तस्वीरें बैंगलोर स्थित एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम की है. वहां उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. हालाँकि, ऋषभ पंत इन फोटो को देखने के बाद भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली.
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा भी किया कि वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं. दरअसल, भारत को आईसीसी टी20 के बाद भारत को श्रीलंका दौरे पर जाना है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत इस दौरे तक फिट हो जाएंगे और टी20 सीरीज का हिस्सा होंगें.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
एक साल से हैं टीम से बाहर
ऋषभ पंत ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में खेला था। इसके बाद दिसंबर 2022 में उनका एक्सीडेंट हो गया और उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। इसी वजह से वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, एशिया कप 2023, आईपीएल 2023 जैसे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि, फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट मैच में 2271 रन बनाए हैं। 30 एकदिवसीय मैच में उनका नाम 865 रन हैं। 66 टी20 इंटरनेशनल मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 987 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां