New Update
Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न अपने समय में दुनिया के सबसे महान गेंदबाज थे. उनकी स्पिन गेंदबाजी को समझ पाना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता था. वह अक्सर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा दे देते थे. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया है. वो दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में गेंदबाजी करते नजर आए. सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें गेंदबाजी करते देख हैरान रह गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant ने की गेंदबाजी
- दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच शनिवार (17 अगस्त) को ओल्ड दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया.
- इस मैच में दोनों टीमों की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली. लेकिन इस मैच में चर्चा रही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गेंदबाजी की.
- इस मैच में पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान पंत ने गेंदबाजी की. पंत की गेंदबाजी देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. विकेटकीपर की गेंदबाजी की झलक वायरल वीडियो में देखी जा सकती है.
यहा देखें वीडियो
Rishabh pant bowling 😸🔥pic.twitter.com/QvM7tFZLcu
— 𝓱 ¹⁷ 🇮🇳 (@twitfrenzy_) August 17, 2024
पंत की गेंदबाजी का नहीं पड़ा कोई असर
- आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ओवर से मैच के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि जब गेंदबाजी की बात आई तो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को जीत के लिए 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन की जरूरत थी.
- साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पंत के ओवर की पहली ही गेंद पर जीत हासिल कर ली. लेकिन पंत की गेंदबाजी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
- सोशल मीडिया पर की फैंस पंत के गेंदबाजी करने को कोच गौतम गंभीर का प्रभाव समझ रहे हैं.
गौतम गंभीर से जोड़ रहे फैंस
- गौरतलब हो कि भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर इस वजह से काफी मशहूर हैं कि वह बल्लेबाजों से गेंदबाजी भी कराते हैं.
- श्रीलंका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते नजर आए.
- वही रोहित शर्मा वनडे सीरीज में गेंदबाजी करते दिखाई दिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गेंदबाजी देखने का गंभीर असर याद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, ईशान किशन समेत इन 4 विकेटकीपर को मौका, बुमराह-शमी बाहर