"जब आप मैच में...", ऋषभ पंत ने अपनी जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, बताया कैसे पंजाब से हारा लखनऊ
Published - 04 May 2025, 11:22 PM | Updated - 04 May 2025, 11:46 PM

Table of Contents
रविवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के साथ खेले गए आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की लखनऊ सुपर जायंट्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में एलसेसजी का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पीबीकेएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ 199 रन का स्कोर ही हासिल कर पाई और 37 रनों से मुकाबला गंवा दिया। टीम की इस हार से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी निराश नजर आए।
Rishabh Pant ने इसे बताया हार का जिम्मेदार!

PBKS vs LSG मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों से कई अहम कैच ड्रॉप हुआ, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स 230 से भी ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। ऐसे में टीम फील्डिंग को लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि,
"(पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 237 रन के लक्ष्य पर) निश्चित रूप से हमारे सामने काफ़ी लक्ष्य था। जब आप गलत समय पर महत्वपूर्ण कैच छोड़ते हैं, तो यह आपको बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। शुरुआत में गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी लेकिन हमने सही लेंथ पर गेंदबाज़ी नहीं की। लेकिन यह खेल का एक अभिन्न अंग है। ज़ाहिर तौर पर हमारी उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं। अगर हम अगले तीन मैच जीत सकते हैं, तो हम निश्चित रूप से यहां से तस्वीर बदल सकती है।"
बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर दिया बयान
बात को आगे बढ़ाते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि हर बार हम यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा,,
"यह अद्भुत चीजें कर सकते हैं। (बल्लेबाजी क्रम पर और अगर वे इसे बदलना चाहते हैं) हम हर मैच में शीर्ष क्रम से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वो रन बनाएंगे। हर मैच में आप ये नहीं सोच सकते कि वे सफल होंगे। यह खेल का हिस्सा है, हमें कभी-कभी इसे गहराई तक ले जाना पड़ता है। हर बार वे हमारे लिए भारी काम नहीं कर पाते।"
आयुष बढोनी की पारी पर भारी पड़ा प्रभसिमरन सिंह का अर्धशतक
PBKS vs LSG मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 237 रन का टारगेट सौंपा। युवा बल्लेबाज के बल्ले से 48 गेंदों में 91 रन निकले, जिसमें छह चौके और सात छक्के शामिल हैं।
जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आयुष बडोनी के अलावा कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल सका। उन्होंने 40 गेंदों में पांच चौकों और पांच ही छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला भी खामोश रहा और वह 17 गेंदों में 18 रन बना पाए। अब्दुल समद ने 45 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG: पंजाब के शेरों ने बदला 12 साल का इतिहास, लखनऊ को घर बुलाकर 37 रन से दी मात
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: पंजाब की जीत बनी इन 2 टीमों के लिए अजाब, टॉप-4 की एक बार फिर बदली किस्मत
Tagged:
rishabh pant IPL 2025 PBKS vs LSG