New Update
Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 में औसतन प्रदर्शन देखनो को मिल रहा है. पंत की अगुवाई में दिल्ली ने 8वां मुकाबला एसआरएच के खिलाफ 20 अप्रैल को खेला. इस मैच में दिल्ली की ओर से खराब गेंदबाज़ी देखी गई. हैदराबाद ने 20 ओवर के बाद 266 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में दिल्ली 199 रन बना सकी. हार के बाद कप्तान पंत पोस्ट मैच का इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने एसआरएच के खिलाफ हार का असली कारण बताया और साथ में बड़ा बहाना भी बनाया.
"दूसरी पारी में गेंद..." - Rishabh Pant
- एसआरएच के खिलाफ 67 रनों से मिली हार के बाद कप्तान पंत ने माना की दूसरी पारी में गेंद रुक कर आ रही थी. उन्होंने कहा
- "पहले गेंदबाज़ी करने का एकमात्र विचार प्रक्रिया यह थी कि ओस हो सकती है जो नहीं आई , लेकिन हमारे पास अभी भी मौका होता अगर हम उन्हें 220-230 तक सीमित कर देते.
- उन्होंने पावर प्ले 125 रन बनाए और हमने उसके बाद तेजी से खेलना शुरू किया. दूसरी पारी में गेंद अधिक रुकी, यह हमारी अपेक्षा से अधिक थी. लेकिन जब हमें 260, 270 का पीछा करना था, तो आपको स्कोर बनाए रखना होगा.
- उम्मीद है, हम आगे चलकर अधिक विचार प्रक्रिया और स्पष्ट मानसिकता के साथ आएंगे. उनकी बल्लेबाजी अद्भुत रही है, वह हमारे लिए अच्छे रहे हैं, एक टीम के रूप में हमें यही करने की जरूरत है, एक साथ रहना है, उन डिपार्टमेंट पर ध्यान देना है जहां हम अगले गेम में सुधार कर सकते हैं".
मैच का हाल
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 266 रन बनाए थे. एसआरएच की ओर से ट्रैविस हेड ने 32 गेंद में 89 रनों की पारी खेली.
- उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 46 रन बनाए. इसके अलावा नीतीश रेड्डी ने भी 27 गेंद में 37 रनों की पारी खेली थी उनके अलावा शाहबाज़ अहमद ने भी 29 गेंद में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
- वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जैक फ्रेज़र ने 18 गेंद में 65 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 22 गेंद में 42 रन बनाए.
- इस मैच में पंत ने 35 गेंद में 44 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उनकी ये पारी जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका