VIDEO: क्रिकेट से ब्रेक लेकर स्नूकर में हाथ आजमा रहे हैं ऋषभ पंत, शॉट्स देखकर सब रह गए हैरान

Published - 22 Feb 2022, 11:16 AM

VIDEO: क्रिकेट से ब्रेक लेकर स्नूकर में हाथ आजमा रहे हैं ऋषभ पंत, शॉट्स देखकर सब रह गए हैरान

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक लंबे समय के बाद अपने परिवार से मिलने का मौका मिला है। लगभग 6 महीने से लगातार देश सेवा में क्रिकेट खेल रहे इस खिलाड़ी को आगामी भारत और श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले छुट्टी दी गई है। अब अपने घर पहुंच कर ऋषभ क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं।

सोशल मीडिया पर Rishabh Pant ने शेयर की वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने घर पहुंच कर क्रिकेट के बैट को छोड़ कर बिलियडर्स की स्टिक हाथ में उठा ली है। उन्होंने इस खेल को खेलते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर और वीडियो शेयर की है। वीडियो में पंत ने किसी प्रोफेशनल बिलियडर्स खिलाड़ी की तरह शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में ‘होम बी लाइक’ लिखा है।

लंबे अंतराल के बाद लिया क्रिकेट से आराम

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 विश्वकप 2021 से लगातार टीम के साथ बने हुए थे और लगातार मैच खेल रहे थे। इसीलिए 24 फरवरी से शुरू होने जा रही भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) 3 मैचों की टी20 सीरीज में ऋषभ पंत और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी।

भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं Rishabh Pant

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने भारत का झंडा विदेशी सरजमीं पर जाकर भी बुलंद किया है। जिसमें उनकी गाबा के मैदान पर मैच जिताऊ पारी को कोई भी भारतीय समर्थक नहीं भूल सकता है।

इसके बाद भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के अंतिम टेस्ट मैच में भी ऋषभ ने शतक लगाकर अपने हुनर का प्रचम लहराया था। जिसके चलते उन्हें भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर भी देखा जा सकता है। क्योंकि भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में के. एल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया गया था।

Tagged:

Rishabh Pant Latest