भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने बैसाखी के सहारे चलते हुए भी देखा जा रहा है. लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. जिसकी वजह से IPL 2023 के 16वें सीजन का हिस्सा नहीं है. लेकिन फैंस का उनकी वापसी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन चिलचस्प बात यह कि पंत भले ही खेल नहीं रहे हो लेकिन अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान में नजर आ रहे हैं. रविवार को बैंगलोर में दिल्ली का सामना RCB से होने वाला है. लेकिन वह इस मैच से पहले वहां पहुंच चुके है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की टीम के लिए मैसेज दिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भले क्रिकेट से दूर हो लेकिन उन्होंने अपनी पैनी निगाहें अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पूरी तरह से जमा रखी है. पंत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने 14 अप्रैल को अपनी टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस दौरान पंत ने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के बारे में बात करते हुए कहा कि ''मेरा दिल और आत्मा हमेशा दिल्ली के साथ है. मैं उम्मीद के मुताबिक जल्दी ठीक हो रहा हूं बता दें कि पंत 15 अप्रैल को RCB के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में DC को सपोर्ट करने पहंचे है. पंत गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स का हौसला बढ़ाने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे.
𝙈𝙮 𝙝𝙚𝙖𝙧𝙩 𝙖𝙣𝙙 𝙨𝙤𝙪𝙡 𝙞𝙨 𝙖𝙡𝙬𝙖𝙮𝙨 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝘿𝙚𝙡𝙝𝙞 ❤#RP17 is our reason to smile this Friday evening 🤗#YehHaiNayiDilli #IPL2023 @RishabhPant17 pic.twitter.com/0RflJVgqFv
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 14, 2023
फैंस पंत की वापसी कर रहे हैं इंतजार
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दिल में जितना प्यार दिल्ली की टीम के लिए बसा है उतना ही प्यार उनके समर्थक उनसे करते हैं. पंत भले ही इस साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं हो लेकिन फैंस का प्यार और उनका समर्थन बिल्कुल भी कम नहीं हुआ. फैंस आज भी उनकी वापसी की राह देख रहे हैं,
बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इसके बाद उनकी कार में आग लग गई थी. हालांकि, पंत से इससे बाहर निकलने में सफल रहे थे. हादसे के बाद उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी हैं. उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था. इसे ठीक होने में समय लगेगा.
यह भी पढ़े: RCB vs DC: चिन्नास्वामी में बरसेंगे चौके-छक्के या बारिश डालेगी खलल, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल