ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिल्ली कैपिटल्स रच सकती है इतिहास

author-image
पाकस
New Update
4 कारण क्यों ऋषभ पंत हैं महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बेहतर विकल्प

आईपीएल 2021 में सभी टीमें अपना जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं। जो टीमें पिछले साल बेहतर प्रदर्शन कर रही थीं, इस बार उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है, वहीं बुरे प्रदर्शन वाली टीमें ज्यादा बेहतर कर रही हैं। लेकिन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऐसी है जो पिछले साल से ज्यादा बेहतर इस साल प्रदर्शन कर रही है। जिसने सीजन के 36वें मैच और अपने 10वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से मात देकर सीजन की अपनी आठवीं जीत दर्ज कर ली। इस जीत के बाद दिल्ली ने प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह बना ली है।

लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बना सकती है दिल्ली कैपिटल्स

delhi capitals

आईपीएल 2020 में फाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की कमान तब श्रेयस अय्यर के हाथों में थी। लेकिन, 2021 के सत्र की शुरुआत के पहले वो चोटिल हो गए, जिसकी वजह से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की कमान सौंपी गई थी। बता दें कि अभी तक वो बहुत अच्छे कप्तान साबित हो चुके हैं।

 क्योंकि उनकी अगुआई में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी टीम दिल्ली 2019 और 2020 में नॉकआउट चरण में प्रवेश कर चुकी है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि दिल्ली लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बना सकी हो।

राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान बनने की रेस में हैं Rishabh Pant

Rishabh Pant ipl

2019 व 2020 में नॉकआउट में प्रवेश कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम इससे पहले 2008 व 2009 में लगातार दो बार नॉकआउट चरण में प्रवेश कर चुकी है। इसके बाद वो फिर से ऐसा सिर्फ 2019 में ही कर सकी।  जबकि 2010 में वो 5 वें नंबर पर ही पहुंच सकी थी। 2020 में जरुर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए यह टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन मुंबई के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

 अब जब Rishabh Pant टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, तब टीम इंडिया के भविष्य के उपकप्तान के रूप में उन्हें देखा जा रहा है। क्योंकि टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली कमान छोड़ रहे हैं और रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाएगा तो उपकप्तान की जगह वैसे ही खाली हो जाएगी।

आईपीएल ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021