बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत बने बांग्लादेश के कप्तान, खुद के खिलाफ ही सेट की फील्डिंग, VIDEO देख लोगों उड़े होश
Published - 21 Sep 2024, 06:55 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर ली है। चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में वह उसी लय में दिखाई दिए जैसे फैंस उन्हें वापसी के बाद देखना चाहते थे। पहली पारी में 39 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में पंत ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ पंत ग्राउंड पर मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। पहले टेस्ट मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
Rishabh Pant ने सेट की बांग्लादेश की फील्डिंग
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शनिवार को चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए नजर आए। बैंटिंग के दौरान जब पंत ने ऐसा किया तो सभी हैरान रह गए। उनकी आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। पंत की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
वायरल हुआ Rishabh Pant का वीडियो
बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए ऋषभ पंत का ये वीडिये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। स्टंप माइक में पंत की आवाज सुनकर हर किसी की हंसी छूट जाएगी। उन्होंने बांग्लादेश को मिडविकेट पर फील्डर लगाने की सलाह दी। पंत ने कहा, भाई इधर आएगा एक। एक फील्डर इधर मिडविकेट पर आएगा। हैरान करने वाली बात ये रही है इसके बाद बांग्लादेश ने उसी जगह एक फील्डर खड़ा भी कर दिया।
यहां देखें वीडियो -
Rishabh Pant setting the field for Bangladesh 😂#ICC #BCCI #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #GOAT𓃵 #INDvsBAN #GautamGambhir #AjitAgarkar #CricketTwitter #KLRahul #RishabhPant #IshanKishan #ShubmanGill #SanjuSamson pic.twitter.com/wAhqs36rrG
— CricBrief (@CricBrief2005) September 21, 2024
टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई में खेले जा रहे है पहले टेस्ट मैच के साथ ही ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी कर ली है। 2 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में लौटे ने पहली पारी में 39 रन बनाए। उनकी ये पारी तब आई जब भारत मुश्किल स्थिती में था। इसके बाद दूसरी पारी में पंत ने अपने ही अंदाज में अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया है।
Tagged:
IND vs BAN rishabh pant