Rishabh Pant ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इस फॉर्मेट में भी वह टी20 क्रिकेट के अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर न्यूजीलैंड़ के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत का यही अंदाज देखने को मिला। पंत ने दूसरे दिन का खेल शुरु होते गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

यह भी पढ़ेंः IPL 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज हुए ये 3 खिलाड़ियों ने उठाया बड़ा कदम, अचानक संन्यास लेने का किया फैसला

न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

pant

ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में अपने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया की इस मैच मे वापसी कराने के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है। टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैंइससे पहले ये रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के नाम था, जिन्होंने पुणे टेस्ट में 41 गेंद में अर्धशतक जमाकर ये उपलब्धी हासिल की थी

मुंबई में दिखा Rishabh Pant का जलवा

pant

तीसरे दिन का खेल शुरु होते ही किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऋषभ पंत का विस्फोटक अंदाज, दिन के पहले ओवर में ही देखने को मिल जाएगा। पंत ने दूसरे दिन के पहले ओवर में एजाज पटेल को तीन चौक्के जड़े। इसके बाद वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते चले गए। पंत ने 59 गेंद में 60 रन बनाए। इस पारी में 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे। बता दें कि ऋषभ पंत भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 28 गेंद में फिफ्टी बनाई थी

शानदार फॉर्म में हैं Rishabh Pant

pant

टेस्ट क्रिकेट में एक तरफ जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म से जूझ रहे हैं तो वहीं ऋषभ पंत इस समय शानदार फॉर्म में है। भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक उनके बल्ले से शतक ना निकला हो लेकिन वह मुश्किल परिस्थितिय़ों में लगातार रन बना रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली5 पारियों में 20, 99, 18,0, 60 का स्कोर बनाया है।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: Virat Kohli और रोहित शर्मा को अब तो संन्यास ले लेना चाहिए, वानखेड़े में फ्लॉप हुए दोनों बल्लेबाज, तो इस दिग्गज ने कह दी कड़वी बात

IND vs NZ rishabh pant