'निदहास ट्रॉफी में मैनें उससे कहा था...', जानिए भारतीय कोच ने ऋषभ पंत को क्यों बताया शानदार एथलीट?

Published - 01 Aug 2022, 08:26 AM

'निदहास ट्रॉफी में मैनें उससे कहा था...', जानिए भारतीय कोच ने ऋषभ पंत को क्यों बताया शानदार एथलीट?

भारतीय टीम के पूर्व जिम्नास्टिक सदस्य शंकर बासु ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. वैसे तो मौजूदा समय में टीम इंडिया को दुनिया की सबसे फिट टीम में से एक माना जाता है, क्योंकि विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन जैसे फिट खिलाड़ियों को अधिकांश जिम में पसीना बहाते हुए देखा जाता है. जिनसे टीम के बाकी खिलाड़ी प्रेरणा लें सकते हैं. वहीं पूर्व फिटनेस कोच शंकर बासु ने पंत को लेकर एक किस्सा शेयर किया है.

Rishabh Pant हैं शानदार एथलीट

Basu shankar
Basu shankar

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh Pant) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है, लेकिन वो अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर आलोचकों के निशाने पर बने रहते हैं. हालांकि इसकी परवाह किए बिना वो अपने विरोधियों को अपने बल्ले से जवाब देते हैं. पंत विकेट पर चारों तरफ शॉट्स खेलने के लिए सक्षम हैं और अपनी अपनी काबिलियत, शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के दम पर वो टीम में बने हुए हैं. ऐसे में अब पूर्व जिम्नास्टिक सदस्य शंकर बासु (Shanker Basu) ने पंत की तारीफ करते हुए रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

‘मुझे श्रीलंका में ऋषभ को देखना याद है. वह निदहास ट्रॉफी और वेस्टइंडीज में पहले आया था। निदहास ट्रॉफी में, मुझे याद है जब मैं उससे मिला था, मैंने उसे कहा कि आप एक असाधारण जिम्नास्ट हैं. कृपया अपने जिम्नास्टिक कोच को कॉल करें और उसे धन्यवाद दें. इस बात पर ऋषभ थोड़ा डरा हुआ था और उसका अंदाज, ‘क्या?’ जैसा था. वह काफी घबरा गया था.'

'एथलीट के विकास में जिम्नास्टिक बड़ी भूमिका निभा सकता है'

Basu shankar and kohli

टीम इंडिया के खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए रोज़ जिम में जाकर कई-कई घंटे पसीना बहाते हैं. जिसका असर फील्ड पर उनकी गेम पर भी बखूबी दिखता है. जबकि विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों के फिटनेस आइडल हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी के लिए फिटनेस लेवल को स्थिर बनाए रखने में फिटनेस कोच की भूमिका अहम हो जाती है.

हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक शानदार एथलीट भी हैं, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता, वह इसमें बेहतरीन हैं. साधारण भाषा में कहा जाए तो, पंत में प्रतिभाईओं की कमी नहीं हैं. जिन्हें मैदान के हर दिशाओं में खेलते हुए देखा जाता है. कई बार तो पंत के शॉट्स सिलेक्शन को लेकर भी सवाल उठते हैं, लेकिन वो उनका स्वाभाविक खेल है. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व जिम्नास्टिक सदस्य शंकर बासु ने कहा,

'मुझे लगता है कि उन्होंने अपने शुरुआती वर्षों में काफी जिम्नास्टिक किया है. यही बात श्रीधरन श्रीराम के बेटे के साथ भी है. वह प्रशिक्षण शुरू करना चाहता था. मैंने श्रीराम से कहा कि उसे जिम्नास्टिक में डाल दो और जाहिर है, वह अब बहुत अच्छा खेल रहा है. एक एथलीट के रूप में जिम्नास्टिक विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। उन सभी को ऐसा करने का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यदि आप बहुत कम उम्र से सक्षम हैं'.

Tagged:

team india
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर