VIDEO: हेलमेट ने बचा ली आज ऋषभ पंत की जान, वरना मैदान पर हो जाता बड़ा हादसा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Pant

IND vs SL: भारतीय टीम विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया है. राहत की बात ये कि वो ठीक हैं. विकेट के पीछे बॉल पकड़ना कोई आसान काम नहीं होता. विकेटकीपर को खुद नहीं पता होता कि किस बॉल पर क्या हो जाए, फिर भी विकेटकीपर बॉल पकड़ने के लिए पूरी जR जान लगा देते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान ओवर में एक बॉल सीधा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मुंह पर जाकर लगी, जिसके बाद इस खिलाड़ी का हेलमेट तक उतर गया.

सावधानी हटी दुर्घटना घटी, हेलमेट ने बचाई जान

विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ कुछ भी हो सकता था. जिस तरह बॉल विकेट के पीछे जा रही थी. पंत ने उस बॉल को हाथों से रोकने की पूरी कोशिश की. बॉल से बचाने की कोशिश में पंत का हेलमेट तक गिर गया . शुक्र ये है कि उनको कोई चोट नहीं आई. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने आप को किस तरह बचा पाए.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस घटना का शिकार दूसरी पारी के 48वें ओवर में हुए. जब डिकवेला बल्लेबाजी कर रहे थे. अश्विन की दूसरी बॉल को पूरी तरह से मिस कर बैठे जिसके बाद वो बॉल सीधा पंत के मुंह पर जाकर लगी और उसके झटके से पंत का हेलमेट भी सर से नीचे गिर गया. कहते हैं ना कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी, ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. अगर पंत ने हेलमेट ना पहना होता तो कुछ भी हो सकता था.

भारत ने 222 रन और पारी से जीता पहला टेस्ट

India won by an innings and 222 runs in Mohali Test 2022 India won by an innings and 222 runs in Mohali Test 2022

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रनों को बड़े अंतर से हरा दिया है. मोहाली में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की 175 रन की नाबाद पारी के दम पर 574 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा हीरो बनकर उभरे हैं. रविंद्र जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए पहली पारी में 175 रन और पांच विकेट अपने नाम किये.

वो पहली पारी में 5 विकेट और शतक बनाने बाले दुनिया के छठें खिलाड़ी बन गये हैं. इस रिका़र्ड में भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का भी नाम जुड़ गया है. वहीं उन्हें पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

ravindra jadeja rishabh pant IND vs SL IND vs SL 1st Mohali Test 2022