भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान ने कहा- भविष्य में ऋषभ पंत कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

Published - 02 Apr 2021, 01:46 PM

IPL में क्रिस गेल के 175* सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं यह 5 खिलाड़ी

आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के रूप में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना है। पंत अब आगामी सीजन में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। इस बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऋषभ पंत को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखने की बात की है।

टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की कप्तानी सौंपी है। इसके बाद उन्हें भारतीय दिग्गजों द्वारा भी बधाई मिल रही है। इसी क्रम में भारत के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने भी ट्वीट कर पंत की तारीफ की और लिखा,

'पिछले कुछ हफ्ते ऋषभ पंत के लिए बेहतरीन रहे और उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खुद को स्थापित किया। अगर पंत को चयनकर्ता भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देखें तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। पंत का आक्रामक खेल आने वाले वक्त में टीम इंडिया को काफी फायदा पहुंचाएगा।'

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में पंत संभालेंगे कमान

Rishabh Pant

इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर की कंधे की हड्डी खिसक गई। जिसके बाद वह आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी है।

अय्यर की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने पिछले 2 सालों में नए आयाम हासिल किए। अब पंत भी अपनी टीम को उसी अंदाज में आगे लेकर बढ़ना चाहेंगे। पिछले कुछ महीनों में पंत की बल्लेबाजी में मैच्योरिटी और विकेटकीपिंग में सुधार नजर आया है। जो यकीनन उन्हें दिल्ली की कप्तानी करने में आत्मविश्वास प्रदान करेगा। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई में खेलेगी।

Tagged:

टीम इंडिया दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत