ऋषभ पंत ने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Published - 27 Dec 2020, 06:17 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर लगातार रन बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल हैं. क्रिकेट जगत के कई दिग्गज बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने से चूक जाते हैं. युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लेकिन अब बल्ले से ऐसा कारनामा कर दिया है. जिसे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं कर सका.

ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्लेबाजी को लेकर बातें हमेशा से ही होती रही है. हालाँकि उसमें कही ना कहीं पंत द्वारा खेले गये गैरजिम्मेदाराना शॉट की भी एक बड़ी भूमिका रही है. उसके बाद अगर ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड देखें तो बहुत ही बेहतर नजर आता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अब ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है.

जहाँ पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले अपने पिछले 8 टेस्ट पारियों में लगातार 25 रनों का आकड़ा पार किया है. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. जबकि विश्व में ऐसा करने वाले वो चौथे खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले वैली हेमंड, रुसी सुर्ती और विवियन रिचर्ड्स ने ये कारनामा किया हुआ है.

पंत के ऑस्ट्रेलिया में शानदार हैं आकड़े

बात अगर ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत के आकड़े की करें तो फिर उन्होंने अभी तक 5 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8 पारी खेलते हुए 58.33 की बहुत ही शानदार औसत से 379 रन बनाये हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. ये शतक उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगाये हैं.

उस समय उन्होंने नाबाद 159 रनों की पारी खेली थी. जिस अंदाज में पंत ने ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजी आक्रामण को खेला है. उससे साफ़ नजर आता है कि दिग्गज खिलाड़ी उनमें किस प्रतिभा की बात करते हुए नजर आते हैं. हालाँकि उन्हें अभी भी लगातार मौके देने होंगे.

आज नहीं खेल सके बड़ी पारी

मेलबर्न के मैदान पर ऋषभ पंत से उम्मीद थी की वो भारतीय टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलेगे. हालाँकि ऐसा नहीं हो सका. अच्छी शुरुआत मिलने के बाद ऋषभ पंत ने 29 रनों पर अपना विकेट गँवा दिया. अब दूसरी पारी में वो और बेहतर प्रदर्शन करके अपनी जगह टीम में सुनिश्चित करना चाहेंगे.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत बॉक्सिंग डे टेस्ट