T20 विश्व कप 2022 खेलने के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों प्रैक्टिस मैच खेल रही है। कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के सभी खिलाड़ी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मुकाबलो में पसीना बहा रहे हैं। लेकिन, अभी तक खेले गए दोनों ही अभ्यास मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्ले से काफी ज्यादा निराश किया है। लेकिन इसी बीच उन्होंने एक नन्हें फैन का दिल भी जीत लिया है। सोशल पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पंत ने दिया बच्चे को ऑटोग्राफ
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत वैसे तो अपनी विकेटकीपिंग और दमदार बल्लेबाजी की बदौलत जाने जाते हैं। उनकी हर एक अदा फैंस को खूब पसंद आती है। मैदान में बल्ले से हो या विकेट के बीचे से, पंत (Rishabh Pant) हर विभाग में टीम के लिए पूरी मेहनत से काम करते हैं। लेकिन, इन दिनों उनका बल्ला खामोश है जो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया है. लगातार उनके नाकाम प्रदर्शन के बाद अब उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन, मैदान से बाहर उनकी फैन फॉलोइंग पर इसका कोई असर होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। इसका एक बड़ा उदाहरण हाल ही में आई वीडियो है। जिसमें वो अपने एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। ऑटोग्राफ लेने के बाद छोटे क्रिकेट फैन के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखी जा सकती है। वहीं पंत (Rishabh Pant) भी उस नन्हें फैंस से बात करते हुए मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं।
Rishabh Pant giving autographs to young cricket fans in Australia. pic.twitter.com/Lr3093b1SK
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2022
वार्मअप में पंत का खराब प्रदर्शन
विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्मअप मुकाबलो में बेहद खराब रहा है। पंत (Rishabh Pant) ने दोनों ही मैच में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत (Rishabh Pant) को पहले और दूसरे मुकाबले में ओपनिंग करने का मौका मिला था। लेकिन इस मौके को भुनाने में वो पूरी तरह असफल रहे। पंत पहले और दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 9-9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।
दिनेश कार्तिक को मिलेगा मौका
पंत (Rishabh Pant) के खराब प्रदर्शन को देखकर कप्तान रोहित शर्मा उनसे काफी नाखुश होंगे। ये बात तो पक्की हो गई है कि पंत के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आने वाले विश्व कप के सभी मुकाबलो की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। पिछले मुकाबलों से दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका बेहद अच्छी तरह से निभा रहे है। अंत के ओवर्स में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। ऑस्टेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान कार्तिक ने शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को सीरीज जीताने में अहम योगदान दिया था।