VIDEO: आखिरी ओवर में NO BALL पर मचा बवाल, पंत तुरंत अपने खिलाड़ियों को बुलाने लगे बाहर, रोकना पड़ा मैच

Published - 22 Apr 2022, 07:48 PM

Rishabh Pant Angry on 3rd umpire in 20th Over of Free hit

राजस्थान रॉयल्स की ओर से मिले 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ पंत (Rishabh pant) की टीम को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के आखिरी ओवर में फ्री हिट को लेकर जबरदस्त हंगामा भी देखने को मिला और कप्तान पंत काफी गुस्से में नजर आए. रोवमैन पोवेल क्रीज पर थे और अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन, तीसरी गेंद पर नो बॉल को लेकर मचे हंगामे के बाद आखिर में दिल्ली कैपिटल्स को हार का ही सामना करना पड़ा. हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh pant) काफी गुस्से में दिखाई दिए. क्या है इससे जुड़ा पूरा मुकाबले जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

आखिरी ओवर में फ्री हिट को लेकर चला जबरदस्त हंगामा

 Rishabh pant angry on umpire

दरअसल आखिरी ओवर में जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 36 रन चाहिए थे. क्रीज पर रोवमन पॉवेल थे और संजू सैमसन ने गेंद ओबेद मकॉए के हाथ में थमाई थी. पहली ही गेंद से पोवेल ने ओबेद को निशाने पर लिया और अपना अटैकिंग अंदाज दिखाया. लगातार 3 गेंदों पर उन्होंने 3 छक्के जड़कर दिल्ली कैपिटल्स की जीत की उम्मीद को पूरी तरह से जिंदा रखा. 3 गेंद पर 3 छक्कों की जरूरत थी और गेम दिल्ली के पक्ष में आ जाता.

लेकिन, तीसरी गेंद फुलटॉस थी जो मिडिल स्टंप पर इस गेंद को रोवमन पॉवेल ने सीमा रेखा के बाहर भेज दिया था. इस गेंद पर बल्लेबाजों के साथ ही पूरी दिल्ली टीम ने मैदनी अंपायर से नो बॉल चेक करने की मांग की. लेकिन, अंपायर ने फ्री हिट देने से क्या नो बॉल चेक करने तक को मना कर दिया. कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) के साथ पूरे दिल्ली खेमे ने दावा किया कि गेंद फुलटॉस थी जो सही भी था. लेकिन, काफी अपील करने के बाद भी अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया और ना ही थर्ड अंपायर से चेक करने को कहा.

पंत से बटलर और वाट्सन की भी हुई बहस तब शुरू हुआ गेम

Rovman Powell

3 गेंद के पंत बार-बार नो बॉल चेक करने के लिए कह रहे थे और उनका गुस्सा वीडियो में आप साफ देख सकते हैं. लेकिन, जब मैदानी अंपायरों ने इसे फ्री हिट देने से मना कर दिया तो ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने अपने बल्लेबाज़ों को मैच फिनिश किए बिना डगआउट में वापस आने के लिए इशारा कर दिया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर नो बॉल नहीं दी जाती तो आप वापस आ जाएं.

काफी बहस के बाद शेन वाट्सन ने भी कप्तान को समझाया और फिर जोस बटलर ने भी उनसे जाकर बातचीत की और कहा कि आप गेम को चलने दें इस तरह इसे बीच में ना रोके. आखिर में दिल्ली कैपिटल्स के कोच प्रवीण आमरे पिच पर पहुंचे और किसी तरह गेम को खत्म करने के लिए कहा. इस दौरान पंत की हरकतों से बटलर भी काफी नाराज दिखाई दिए.

यहां देखें वीडियो

Tagged:

rishabh pant DC vs RR Rovman Powell